Land Dispute in Bhawanipur Red Card Holders Demand Rights After 30 Years तीस वर्षो बाद भी नहीं मिल सका जमीन पर दखल, Purnia Hindi News - Hindustan
Hindi NewsBihar NewsPurnia NewsLand Dispute in Bhawanipur Red Card Holders Demand Rights After 30 Years

तीस वर्षो बाद भी नहीं मिल सका जमीन पर दखल

भवानीपुर प्रखंड के श्रीपुर मिलिक पंचायत में लाल कार्ड धारियों को तीस साल पहले मिली जमीन पर दखल नहीं मिल सका है। कई बार सरकारी अधिकारियों से आवेदन के बावजूद कोई कार्रवाई नहीं हुई। लाल कार्ड धारियों में...

Newswrap हिन्दुस्तान, पूर्णियाWed, 28 May 2025 02:05 AM
share Share
Follow Us on
तीस वर्षो बाद भी नहीं मिल सका जमीन पर दखल

भवानीपुर, एक संवाददाता। भवानीपुर प्रखंड क्षेत्र अंतर्गत श्रीपुर मिलिक पंचायत के लोगों को तीस वर्ष पूर्व लाल कार्ड में मिली जमीन पर अभी तक दखल नहीं दिलाया जा सका है। इसको लेकर लाल कार्ड धारियों के द्वारा दर्जनों बार भवानीपुर सीओ, धमदाहा एसडीओ एवं पूर्णिया जिलाधिकारी तक आवेदन दिया है। लालकार्ड धारी बुद्धू राम, नरेश राम, बुचो राम, छंगूरी राम, बितो राम, हरिलाल राम, सीताराम आदि ने बताया कि उनलोगों को लगभग तीस वर्ष पहले सरकार के द्वारा लाल कार्ड में जमीन दी गई थी। परन्तु अभी तक जमीन पर दखल नहीं दिलाया गया है। लाल कार्ड धारियों का कहना है कि दर्जनों बार सरकारी अधिकारियों को आवेदन दिया गया है लेकिन इस तरफ किसी अधिकारी ने ध्यान नहीं दिया।

इसके विपरीत उनलोगों को वहां से डांट कर भगा दिया जाता है। लाल कार्ड में मिले जमीन पर दखल नहीं मिलने से लाल कार्ड धारियों में काफी आक्रोश पनप रहा है। लाल कार्ड धारियों ने बताया कि यदि उनलोगों को जल्द लाल कार्ड की जमीन पर दखल नहीं दिलाया गया तो सभी लोग अंचल कार्यालय में धरना पर बैठेंगे। इस संबंध में एसडीओ राजीव कुमार ने बताया कि मामले को लेकर भवानीपुर सीओ से पूछा जाएगा। लालकार्ड धारियों को अब तक जमीन पर दखल नहीं मिलने की जांच कराई जाएगी। बहुत जल्द मामले का समाधान किया जाएगा।

लेटेस्ट   Hindi News ,    बॉलीवुड न्यूज,   बिजनेस न्यूज,   टेक ,   ऑटो,   करियर , और   राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।