तीस वर्षो बाद भी नहीं मिल सका जमीन पर दखल
भवानीपुर प्रखंड के श्रीपुर मिलिक पंचायत में लाल कार्ड धारियों को तीस साल पहले मिली जमीन पर दखल नहीं मिल सका है। कई बार सरकारी अधिकारियों से आवेदन के बावजूद कोई कार्रवाई नहीं हुई। लाल कार्ड धारियों में...

भवानीपुर, एक संवाददाता। भवानीपुर प्रखंड क्षेत्र अंतर्गत श्रीपुर मिलिक पंचायत के लोगों को तीस वर्ष पूर्व लाल कार्ड में मिली जमीन पर अभी तक दखल नहीं दिलाया जा सका है। इसको लेकर लाल कार्ड धारियों के द्वारा दर्जनों बार भवानीपुर सीओ, धमदाहा एसडीओ एवं पूर्णिया जिलाधिकारी तक आवेदन दिया है। लालकार्ड धारी बुद्धू राम, नरेश राम, बुचो राम, छंगूरी राम, बितो राम, हरिलाल राम, सीताराम आदि ने बताया कि उनलोगों को लगभग तीस वर्ष पहले सरकार के द्वारा लाल कार्ड में जमीन दी गई थी। परन्तु अभी तक जमीन पर दखल नहीं दिलाया गया है। लाल कार्ड धारियों का कहना है कि दर्जनों बार सरकारी अधिकारियों को आवेदन दिया गया है लेकिन इस तरफ किसी अधिकारी ने ध्यान नहीं दिया।
इसके विपरीत उनलोगों को वहां से डांट कर भगा दिया जाता है। लाल कार्ड में मिले जमीन पर दखल नहीं मिलने से लाल कार्ड धारियों में काफी आक्रोश पनप रहा है। लाल कार्ड धारियों ने बताया कि यदि उनलोगों को जल्द लाल कार्ड की जमीन पर दखल नहीं दिलाया गया तो सभी लोग अंचल कार्यालय में धरना पर बैठेंगे। इस संबंध में एसडीओ राजीव कुमार ने बताया कि मामले को लेकर भवानीपुर सीओ से पूछा जाएगा। लालकार्ड धारियों को अब तक जमीन पर दखल नहीं मिलने की जांच कराई जाएगी। बहुत जल्द मामले का समाधान किया जाएगा।
लेटेस्ट Hindi News , बॉलीवुड न्यूज, बिजनेस न्यूज, टेक , ऑटो, करियर , और राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।