जनता दरबार में विवादों की सुनवाई
केनगर थाना परिसर में आयोजित जनता दरबार में भूमि विवाद एवं अन्य समस्याओं के समाधान के लिए 9 मामलों की सुनवाई की गई। इसमें से 3 मामलों का निष्पादन किया गया। अंचलाधिकारी दिवाकर कुमार और थानाध्यक्ष नवदीप...

केनगर, एक संवाददाता। भूमि विवाद एवं अन्य समस्याओं के समाधान को लेकर केनगर थाना परिसर में जनता दरबार का आयोजन किया गया। आयोजित जनता दरवार की अध्यक्षता केनगर अंचलाधिकारी दिवाकर कुमार एवं थानाध्यक्ष नवदीप कुमार गुप्ता ने संयुक्त रूप से की।अंचलाधिकारी ने बताया कि पक्ष और विपक्ष की ओर से प्रस्तुत दस्तावेजों की जांच कर कुल 9 मामलों की सुनवाई की गई जिसमें से एक मामले का निष्पादन कर दिया गया है। शेष बचे मामले की सुनवाई अगले जनता दरबार में की जाएगी। थानाध्यक्ष ने निष्पादित मामले के पक्षकारों को आपस में किसी प्रकार का विवाद उत्पन्न नहीं करने की हिदायत दी।
उन्होंने कहा कि शांति भंग होने की स्थिति में कार्रवाई की जाएगी। ..................................... जनता दरबार में तीन मामलों का निष्पादन जलालगढ़, एक संवाददाता। थाना परिसर में आयोजित जनता दरबार में तीन मामलों का निष्पादन किया गया। मामलों के निष्पादन में अंचलाधिकारी सहीबुल हसन, थानाध्यक्ष ब्रजेश कुमार के अलावा अन्य पुलिसकर्मी भी मौजूद रहे। जनता दरबार में मो. जलाल बनाम कुसुम लाल ततमा निवासी बेगमपुर, कन्हैया जमादार बनाम विनोद पंडित निवासी कनखुदिया एवं जलालुद्दीन बनाम अब्दुल मोजिब निवासी बेगमपुर के मामले की सुनवाई हुई। सभी मामले जमीन विवाद को लेकर था जिसका निष्पादन कर दिया गया।
लेटेस्ट Hindi News , बॉलीवुड न्यूज, बिजनेस न्यूज, टेक , ऑटो, करियर , और राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।