क्षतिपूर्ति की मांग को लेकर सड़क जाम
पूर्णिया पूर्व। एक संवाददाता चक्रवर्ती तुफान से हुए क्षति का आकलन नहीं होने...

पूर्णिया पूर्व। एक संवाददाता
चक्रवर्ती तुफान से हुए क्षति का आकलन नहीं होने से महेंद्रपुर में ग्रामीणो ने मुख्य मार्ग को जाम कर दिया। कुछ देर बाद अधिकारियों ने वहां पहुंचकर लोगों को समझा-बुझाकर जाम हटाया। ज्ञात हो कि गुरूवार की देर शाम पूर्णिया पूर्व प्रखंड क्षेत्र मे चक्रवर्ती तुफान से फसल के साथ साथ घर सैकड़ो की संख्या में फूस के घर तवाह हो गए। लेकिन16 घंटा बीत जाने के बाद जब अधिकारी क्षेत्र में आकलन के लिए नहीं पहुंचे तो गुस्साए लोगों ने बेलौरी- सोनौली सड़क मार्ग के महेंद्रपुर चौक, रजवाड़ा ब्रहमपुर, मझुआ में सड़क जाम कर दिया और टायर जलाकर प्रशासन के खिलाफ जमकर नारेबाजी की। वही सड़क जाम की जानकारी मिलते ही बीडीओ अजय कुमार, सीओ जंयत कुमार गौतम, थानाध्यक्ष आदित्य कुमार महेंद्रपुर चौक पर पहुंचकर गुस्साए ग्रामीणों को समझाबुझा कर शांत किया और जाम को हटाया। उसके बाद सभी अधिकारी रजवाड़ा ब्रहमपुर पहुंचे जहां अधिकारियो ने ग्रामीणों की बात सुनी तथा उसे समझा कर जाम खुलवाया। उसके बाद सभी अधिकारी मझुआ गांव पहुंचे लोगो की बात सुनी तथा समझाबुझा कर लोगो को शांत किया एवं जाम हटा कर आवाजाही शुरू कराया। मौके पर बीडीओ एवं सीओ ने संयुक्त रूप बताया कि यह एक आपदा है। इसके लिए हल्का कर्मचारी एवं पंचायत कृषि सलाहकार को नियुक्त किया गया है। वे लोग घर पहुंच कर मकान एवं फसल का आकलन करेंगे। उच्च अधिकारी के आदशानुसार कार्यवाई की जाएगी।
लेटेस्ट Hindi News , बॉलीवुड न्यूज, बिजनेस न्यूज, टेक , ऑटो, करियर , और राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।