Tragic Road Accident Claims Life of 14-Year-Old Student on Her Way to Enrollment नामांकन करने जा रही छात्रा की ट्रैक्टर से ठोकर लगने पर मौत, Purnia Hindi News - Hindustan
Hindi NewsBihar NewsPurnia NewsTragic Road Accident Claims Life of 14-Year-Old Student on Her Way to Enrollment

नामांकन करने जा रही छात्रा की ट्रैक्टर से ठोकर लगने पर मौत

धमदाहा, एक संवाददाता। साइकिल से दसवीं कक्षा में नामाकंन कराने स्कूल जा रही एक छात्रा की सड़क दुर्घटना में मौत हो गई है। मृतक छात्रा बरदेला पंचायत क

Newswrap हिन्दुस्तान, पूर्णियाSun, 18 May 2025 03:57 AM
share Share
Follow Us on
नामांकन करने जा रही छात्रा की ट्रैक्टर से ठोकर लगने पर मौत

धमदाहा, एक संवाददाता। साइकिल से दसवीं कक्षा में नामाकंन कराने स्कूल जा रही एक छात्रा की सड़क दुर्घटना में मौत हो गई है। मृतक छात्रा बरदेला पंचायत के वार्ड 7 तरौनी मुस्लिम टोल निवासी मो. मोफिल की 14 वर्षीय पुत्री गजाला परवीन थी। घटना के संबंध में बताया जाता है कि छात्रा उत्क्रमित उच्च विद्यालय बरदेला नामांकन करने जा रही थी। इसी बीच फुटकाही गांव के समीप पीछे से आ रहे बिना नंबर के एक ट्रैक्टर ने ठोकर मार दी जिससे वह सड़क पर गिर गई। इसी दौरान ट्रैक्टर का चक्का उसके सिर के उपर से गुजर गया और उसकी घटनास्थल पर ही मौत हो गई है।

घटना की सूचना पाकर पहुंचे परिजनों ने शव को घर ले आए हैं। वह स्थानीय लोगों ने ट्रैक्टर को भी ड्राइवर सहित गांव लेकर आए। छात्रा के पिता मो. मोफिल ने बताया कि उनकी बेटी बरदेला उत्क्रमित उच्च विद्यालय बरदेला की छात्रा थी। शुक्रवार को दसवीं कक्षा में नामांकन कराने जा रही थी। उसकी सड़क दुर्घटना में मौत हो गई है। थानाध्यक्ष सरोज कुमार ने बताया कि मृतका के परिजनों ने पोस्टमार्टम एवं मामला दर्ज कराने से इंकार कर दिया। इस घटना को लेकर परिजनों ने अभी तक कोई आवेदन नहीं दिया है।

लेटेस्ट   Hindi News ,    बॉलीवुड न्यूज,   बिजनेस न्यूज,   टेक ,   ऑटो,   करियर , और   राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।