Relief is inevitable we have not committed any crime Rabri Devi cornered the Centre in the land for job case राहत तो मिलनी ही है, कोई गुनाह थोड़े किए हैं; लैंड फॉर जॉब मामले में राबड़ी देवी ने केंद्र को घेरा, Bihar Hindi News - Hindustan
Hindi Newsबिहार न्यूज़Relief is inevitable we have not committed any crime Rabri Devi cornered the Centre in the land for job case

राहत तो मिलनी ही है, कोई गुनाह थोड़े किए हैं; लैंड फॉर जॉब मामले में राबड़ी देवी ने केंद्र को घेरा

जमीन के बदले नौकरी केस में कोर्ट से राहत मिलने के बाद पूर्व मुख्यमंत्री राबड़ी देवी ने केंद्र पर हमला बोलते हुए कहा कि जान बूझकर हमारे परिवार को परेशान किया जा रहा है। केंद्र और राज्य सरकार मिलकर फंसाने की कोशिश कर रही है। जब भी चुनाव आता है, ये लोग यही काम करते हैं।

sandeep हिन्दुस्तानTue, 11 March 2025 03:08 PM
share Share
Follow Us on
राहत तो मिलनी ही है, कोई गुनाह थोड़े किए हैं; लैंड फॉर जॉब मामले में राबड़ी देवी ने केंद्र को घेरा

लैंड फॉर जॉब मामले में लालू परिवार को बड़ी राहत मिली है। दिल्ली की राउज एवेन्यू कोर्ट ने मंगलवार को लालू के बड़े बेटे तेजप्रताप यादव और बेटी हेमा यादव समेत सभी आरोपियों को बेल दे दी है। जिसके बाद अब विधान परिषद में नेता प्रतिपक्ष और पूर्व मुख्यमंत्री राबड़ी देवी की प्रतिक्रिया सामने आई है। कोर्ट से मिली राहत पर राबड़ी ने कहा कि राहत तो मिलना ही है, हम लोगों ने कोई गुनाह थोड़े न किया है। जान बूझकर हमारे परिवार को परेशान किया जा रहा है। केंद्र और राज्य सरकार मिलकर हम लोगों को फंसाने की कोशिश कर रहे हैं। जब भी चुनाव आता है तो ये लोग यही काम करते हैं।

पूर्व मुख्यमंत्री ने कहा कि कोर्ट के आदेश का हम लोग सम्मान करते हैं। जो भी कोर्ट का आदेश होगा हम लोग करेंगे। न्यायालय पर हमलोगों को पूरा भरोसा है। आपको बता दें जमीन के बदले नौकरी के केस में लालू परिवार को कोर्ट में पेश होने के लिए समन जारी किया गया था। कोर्ट ने 11 मार्च यानी आज को लालू प्रसाद यादव, तेजस्वी यादव और बाकी आरोपियों को अदालत में पेश होने के लिए कहा था। जिसके बाद मंगलवार को तेज प्रताप यादव और हेमा यादव कोर्ट में पेश हुए। इसके बाद अदालत ने उन्हें 50 हजार रुपए के मुचलके पर जमानत दे दी।

ये भी पढ़ें:लैंड फॉर जॉब केस में लालू परिवार को राहत, तेज प्रताप और बहन हेमा को भी जमानत
ये भी पढ़ें:आरजेडी के पोस्टर से तेज प्रताप गायब; बीजेपी बोली- तेजस्वी को बड़े भाई से खतरा
ये भी पढ़ें:नीतीश कुमार को सीएम फेस घोषित करें, निशांत ने तेज प्रताप के ऑफर का भी दिया जवाब

राउज एवेन्यू कोर्ट ने कहा कि इस मामले में लालू, तेजस्वी यादव, राबड़ी देवी, मीसा भारती समेत 8 आरोपियों को पेश होने की जरूरत नहीं है. क्योंकि वो CBI की पहली और दूसरी चार्जशीट में पेश हो चुके हैं। पिछली सुनवाई में राउज एवेन्यू कोर्ट ने संज्ञान लिया था। कोर्ट ने हेमा, तेज प्रताप यादव समेत अन्य को समन भेजा था। इस केस में लालू परिवार के 5 सदस्य आरोपी हैं, जिसमें खुद लालू, राबड़ी देवी, तेजस्वी यादव और दो बेटियां मीसा भारती और हेमा यादव शामिल हैं।