राहत तो मिलनी ही है, कोई गुनाह थोड़े किए हैं; लैंड फॉर जॉब मामले में राबड़ी देवी ने केंद्र को घेरा
जमीन के बदले नौकरी केस में कोर्ट से राहत मिलने के बाद पूर्व मुख्यमंत्री राबड़ी देवी ने केंद्र पर हमला बोलते हुए कहा कि जान बूझकर हमारे परिवार को परेशान किया जा रहा है। केंद्र और राज्य सरकार मिलकर फंसाने की कोशिश कर रही है। जब भी चुनाव आता है, ये लोग यही काम करते हैं।

लैंड फॉर जॉब मामले में लालू परिवार को बड़ी राहत मिली है। दिल्ली की राउज एवेन्यू कोर्ट ने मंगलवार को लालू के बड़े बेटे तेजप्रताप यादव और बेटी हेमा यादव समेत सभी आरोपियों को बेल दे दी है। जिसके बाद अब विधान परिषद में नेता प्रतिपक्ष और पूर्व मुख्यमंत्री राबड़ी देवी की प्रतिक्रिया सामने आई है। कोर्ट से मिली राहत पर राबड़ी ने कहा कि राहत तो मिलना ही है, हम लोगों ने कोई गुनाह थोड़े न किया है। जान बूझकर हमारे परिवार को परेशान किया जा रहा है। केंद्र और राज्य सरकार मिलकर हम लोगों को फंसाने की कोशिश कर रहे हैं। जब भी चुनाव आता है तो ये लोग यही काम करते हैं।
पूर्व मुख्यमंत्री ने कहा कि कोर्ट के आदेश का हम लोग सम्मान करते हैं। जो भी कोर्ट का आदेश होगा हम लोग करेंगे। न्यायालय पर हमलोगों को पूरा भरोसा है। आपको बता दें जमीन के बदले नौकरी के केस में लालू परिवार को कोर्ट में पेश होने के लिए समन जारी किया गया था। कोर्ट ने 11 मार्च यानी आज को लालू प्रसाद यादव, तेजस्वी यादव और बाकी आरोपियों को अदालत में पेश होने के लिए कहा था। जिसके बाद मंगलवार को तेज प्रताप यादव और हेमा यादव कोर्ट में पेश हुए। इसके बाद अदालत ने उन्हें 50 हजार रुपए के मुचलके पर जमानत दे दी।
राउज एवेन्यू कोर्ट ने कहा कि इस मामले में लालू, तेजस्वी यादव, राबड़ी देवी, मीसा भारती समेत 8 आरोपियों को पेश होने की जरूरत नहीं है. क्योंकि वो CBI की पहली और दूसरी चार्जशीट में पेश हो चुके हैं। पिछली सुनवाई में राउज एवेन्यू कोर्ट ने संज्ञान लिया था। कोर्ट ने हेमा, तेज प्रताप यादव समेत अन्य को समन भेजा था। इस केस में लालू परिवार के 5 सदस्य आरोपी हैं, जिसमें खुद लालू, राबड़ी देवी, तेजस्वी यादव और दो बेटियां मीसा भारती और हेमा यादव शामिल हैं।