Ruckus in Akshara Singh program Lathi charged on uncontrollable crowd seeing dance of favorite actress in Aurangabad अक्षरा सिंह के प्रोग्राम में बवाल; चेहेती एक्ट्रेस का डांस देख बेकाबू भीड़ पर लाठी चार्ज, कुर्सियां टूटीं, Bihar Hindi News - Hindustan
Hindi Newsबिहार न्यूज़Ruckus in Akshara Singh program Lathi charged on uncontrollable crowd seeing dance of favorite actress in Aurangabad

अक्षरा सिंह के प्रोग्राम में बवाल; चेहेती एक्ट्रेस का डांस देख बेकाबू भीड़ पर लाठी चार्ज, कुर्सियां टूटीं

  • चहेती एक्ट्रेस अक्षरा का डांस करीब से देखने के लिए भीड़ इतनी बेकाबू हुई कि पुलिस को लाठी चलाना पड़ा। भीड़ ने बड़ी संख्या में कुर्सियां तोड़ दी। कार्यक्रम में भोजपुरी जगत के कई कलाकारों को बुलाया गया था।

Sudhir Kumar लाइव हिन्दुस्तानSat, 1 March 2025 10:04 AM
share Share
Follow Us on
अक्षरा सिंह के प्रोग्राम में बवाल; चेहेती एक्ट्रेस का डांस देख बेकाबू भीड़ पर लाठी चार्ज, कुर्सियां टूटीं

प्रसिद्ध भोजपुरी एक्ट्रेस और स्टेज परफॉर्मर अक्षरा सिंह के प्रोग्राम में औरंगाबाद में बवाल हो गया। चहेती एक्ट्रेस का डांस करीब से देखने के लिए भीड़ इतनी बेकाबू हुई कि पुलिस को लाठी चलाना पड़ा। भीड़ ने बड़ी संख्या में कुर्सियां तोड़ दी। कार्यक्रम में भोजपुरी जगत के कई कलाकारों को बुलाया गया था। एक पूर्व एमएलसी की शादी की 25वीं सालगिरह के मौके पर रंगारंग कार्यक्रम का आयोजन किया गया था।

जानकारी के मुताबिक पूर्व एमएलसी राजन कुमार सिंह और उनकी पत्नी ममता सिंह की शुक्रवार को अपनी शादी की 25वीं सालगिरह थी। इस दौरान शहर के एक मैदान में कार्यक्रम का आयोजन किया गया था। इस कार्यक्रम में बड़ी संख्या में लोगों को निमंत्रित किया गया था। हजारों की संख्या में कार्ड का वितरण किया गया था। सालगिरह समारोह में रंगारंग कार्यक्रम का आयोजन किया गया जिसमें गायक गायिकाओं में गोलू राजा, अक्षरा सिंह, अनुपमा यादव, हास्य अभिनेता आनंद मोहन,नर्तकी माही मनीषा प्रमुख रूप से आए थे।

ये भी पढ़ें:50 लाख दे दो, नहीं तो जान से मार देंगे; एक्ट्रेस अक्षरा सिंह को फोन पर धमकी

कार्यक्रम में शुक्रवार की रात लगभग दस बजे भोजपुरी गायिका अक्षरा सिंह एवं अनुपमा यादव मंच पर आईं। जैसे ही इन दोनों का कार्यक्रम शुरू हुआ कि लोगों की भीड़ बेकाबू हो गई। लोग बैरीकेट को पार कर मंच के नजदीक आ गए। भीड़ को बेकाबू होता देख पुलिस ने उन्हें स्टेज से पीछे करने की कोशिश की मगर वे पीछे नहीं हटे तो लाठी भांजकर हटाया गया। उसके बाद बवाल मच गया। भीड़ में शामिल लोगों ने बड़ी संख्या में कुर्सियां तोड़ दी। हंगामा देख मंच पर मौजूद कलाकार स्टेज छोड़कर चले गए। करीब आधा घंटा तक अफरातफरी मची रही। पुलिस ने जैसे तैसे हालात पर नियंत्रण किया।

ये भी पढ़ें:भोजपुरी एक्ट्रेस अक्षरा सिंह को धमकी देने वाला गिरफ्तार, फोन पर मांगे थे 50 लाख