जंगली जानवर के हमले से बच्ची जख्मी
महिषी के कोठिया गांव में एक 8 वर्षीय बच्ची स्वीटी पर जंगली जानवर ने हमला कर दिया। बच्ची को गंभीर चोटें आईं और उसे महिषी अस्पताल से बेहतर इलाज के लिए सहरसा रेफर किया गया। ग्रामीणों ने मिलकर बच्ची को...

महिषी एक संवाददाता । मंगलवार को प्रखंड क्षेत्र के महिषी दक्षिणी पंचायत केकोठिया गांव में घर से थोड़ी दूरी पर अकेली खेल रही एक बच्ची पर एक जंगली जानवर ने हमला कर उसे बुरी तरह जख्मी कर दिया। जख्मी बच्ची को बेहतर इलाज के लिए महिषी अस्पताल द्वारा सहरसा रेफर कर दिया गया। मिली जानकारी के अनुसार कोठिया निवासी मंगल बिन्द की करीब 8 वर्षीया बेटी स्वीटी अपने घर से थोड़ी ही दूरी पर अकेली खेल रही थी। इसी दौरान मक्का के खेत से एक जंगली जानवर निकला और बच्ची पर हमला कर उसे खींच कर अपने साथ खेत की ओर ले जाने का प्रयास करने लगा। इस खींचा तानी में बच्ची बुरी तरह घायल हो गई। इस दौरान बच्ची के चिखने की आवाज सुनकर कई ग्रामीण वहां पहुंच गए और बच्ची को उस जंगली जानवर के चंगुल से किसी तरह आजाद कराया। जानलेवा हमला करने वाले इस जंगली जानवर के बारे में लोग अलग अलग राय दे रहे हैं। कोई उसे सियार बोल रहा है, तो कुछ लोग उसे लकड़बग्घा का नाम दे रहे हैं। बच्ची को इलाज के लिए महिषी अस्पताल लाया गया, जहां डाक्टर ने उसे बेहतर इलाज के लिए सदर अस्पताल रेफर कर दिया। स्थानीय ग्रामीण मोहन बिन्द, जवाहर बिंद सहित अन्य से मिली जानकारी के अनुसार बच्ची की गंभीर अवस्था को देखते हुए बच्ची को बेहतर ईलाज हेतु दरभंगा रेफर कर दिया गया है। वहीं घटना की जानकारी पर वन विभाग के अधिकारी व महिषी थाना पुलिस घटना स्थल पर पहुंच ग्रामीणों से जानकारी प्राप्त कर जांच में जुट गई है।
लेटेस्ट Hindi News , बॉलीवुड न्यूज, बिजनेस न्यूज, टेक , ऑटो, करियर , और राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।