इजराहा चौर में मिला बिजली मिस्त्री का शव, हत्या की आशंका
शिवाजीनगर में इजराहा चौर में संतोष झा का शव मिला। संतोष, जो बिजली मिस्त्री था, पिछले रात किसी व्यक्ति के फोन पर काम करने निकला था। सुबह उसकी मौत की खबर मिली, जिससे ग्रामीण आक्रोशित हो गए और सड़क जाम...

शिवाजीनगर। शिवाजीनगर थाना के इजराहा चौर में एक युवक का शव मिला। मंगलवार की सुबह टहलने निकले लोगों की नजर शव पर पड़ी। लोगों ने इसकी सूचना गांव में दी। इसके बाद लोगों का हुजूम चौर में उमड़ पड़ा। शव की पहचान परसा पंचायत अंतर्गत बोरज गांव के वार्ड 10 निवासी स्व. राजकुमार झा के पुत्र संतोष झा(45) के रूप में हुई। शव इजराहा चौर में दो बिजली पोल के नीचे था। लोगों ने बताया कि संतोष बिजली मिस्त्री का काम करता था। घटनास्थल की कुछ ही दुरी पर उसकी बाइक और बिजली पोल पर चढ़ने वाला चप्पल भी झोला में रखा हुआ था। परिवार के लोगों को आशंका है कि संतोष की हत्या कर साक्ष्य छुपाने के लिए पोल के नीचे फेंक दिया गया है। परिवार वालों ने बताया कि बीती रात 8 बजे के आसपास संतोष के मोबाइल पर किसी व्यक्ति के द्वारा फोन किया गया। उन्होने पत्नी को बिजली ठीक कर आने की बात कह कर घर से निकला। काफी देर बाद जब वापस नहीं आया तो। पत्नी ने संतोष के मोबाइल पर फोन किया तब उन्होंने बताया कि कुछ देर में आ रहे हैं। उसके बाद उसका फोन बंद हो गया। रात भर संतोष को काफी खोजबीन भी किया गया लेकिन कोई अता-पता नहीं चला। मंगलवार की सुबह हुई तो उसकी मौत की खबर मिली। संतोष का शव मिलने से ग्रामीण आक्रोशित होकर रोसड़ा बहेरी सड़क को करीब एक घंटा तक जाम कर दिया। वहीं वरीय पदाधिकारी की बुलाने की मांग पर कर रहे थे। लोगों की मांग पर घटनास्थल पर रोसड़ा डीएसपी सोनल कुमारी और रोसड़ा इंस्पेक्टर सहित 6 थाने की पुलिस पहुंची। ग्रामीणों की मांग पर एफएसएल और डॉग एसकॉइन का टीम को भी बुलाया गया। काफी मशक्कत के बाद दोपहर में शिवाजीनगर पुलिस ने शव को कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के लिए समस्तीपुर सदर अस्पताल भेज दिया है। इधर संतोष की मौत की खबर से परिवार पर दुखों का पहाड़ टूट गया। संतोष की कमाई से ही परिवार का भरण पोषण होता था। उसके दो पुत्र गौरव कुमार और सौरव कुमार है। पत्नी दहाड़े मार मार कर रो रही थी। इधर शिवाजीनगर बिजली विभाग की जेई आकाश वर्मा ने बताया कि सोमवार रात में एक भी शट डाउन नहीं लिया गया था। संतोष प्राइवेट से बिजली का काम किया करता था। बिजली विभाग के किसी भी पद पर नहीं था। रोसड़ा डीएसपी सोनल कुमारी ने बताया की परिवार वालों के द्वारा आवेदन दिया गया है। मामले पर पुलिस जांच कर रही है। शव को पोस्टमार्टम के लिए सदर अस्पताल समस्तीपुर भेज दिया गया है।
लेटेस्ट Hindi News , बॉलीवुड न्यूज, बिजनेस न्यूज, टेक , ऑटो, करियर , और राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।