टॉपर छात्रा को डीबीकेएन कॉलेज के द्वारा किया गया सम्मानित
विभूतिपुर के डीबीकेएन कालेज नरहन के प्रधानाचार्य राकेश रंजन सिन्हा ने राज्य टॉपर छात्रा साक्षी को सम्मानित किया। साक्षी ने कठिनाइयों के बावजूद मेहनत कर बिहार में टॉप किया। प्राचार्य ने कहा कि साक्षी...

विभूतिपुर। प्रखंड अंतर्गत डीबीकेएन कालेज नरहन के प्रधानाचार्य राकेश रंजन सिन्हा एवं शिक्षक शिक्षिकाओं ने राज्य टॉपर छात्रा साक्षी को घर जाकर खुशी जाहिर करते हुए सम्मानित करते हुए बधाई दिया। महाविद्यालय परिवार की ओर से भी चादर,कलम , डायरी भेंट कर हौंसला अफजाई किया।टिन के करकट से बना झोपड़ीनुमा घर, जहां न उचित बिजली,न पंखा,न पानी,न टेबल कुर्सी,न सोने के लिए सही बेड, एक ही बड़ा सा अंधेरा कमरा में रहकर मेहनत कर पढ़ाई कर भारत के विशाल राज्य बिहार में टॉप करना, रेगिस्तान में कमल खिलाने जैसा लगता है। साक्षी की कठोर तपस्या, कड़ी मेहनत, आत्मविश्वास से भरा शांत चित्त देखकर प्राचार्य दंग रह गए। प्राचार्य ने कहा कि आज साक्षी पूरे भारतवर्ष में सभी बच्चों के लिए प्रेरणा का स्रोत बन चुकी है। जब किसी के मन में इच्छा, लगन और कड़ी मेहनत हो तो कुछ भी लक्ष्य प्राप्त किया जा सकता है। प्राचार्य ने साक्षी को माता-पिता को आश्वस्त किया कि साक्षी को आगे की पढ़ाई में किसी विषय में दिक्कत हो तो वह बेझिझक महाविद्यालय के विद्वान एवं योग्य शिक्षक से सहायता ले सकती है। मौके पर महाविद्यालय के शिक्षक डॉ दिनेश कुमार, डॉ पूनम राय, डॉ नूतन कुमारी, डॉ राम प्रकाश, डॉ लक्ष्मीकांत, प्रेम प्रकाश, सुमित कुमार, शशि कुमार आदि मौजूद थे।
लेटेस्ट Hindi News , बॉलीवुड न्यूज, बिजनेस न्यूज, टेक , ऑटो, करियर , और राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।