बेहतर मार्गदर्शन व प्लेटफार्म से देश की प्रतिभा में आयेगा निखार:डीएम
डीएम रौशन कुशवाहा ने कहा कि शिक्षा के साथ खेलकूद को बढ़ावा देना आवश्यक है। पीएमश्री जवाहर नवोदय विद्यालय में बास्केटबॉल की तीन दिवसीय प्रतियोगिता का उद्घाटन किया गया। इसमें 192 प्रतिभागी शामिल हैं।...

पूसा। डीएम रौशन कुशवाहा ने कहा कि शिक्षा के साथ खेलकूद को बढ़ावा समय की मांग है। यह बच्चों के शारिरिक व बौद्धिक विकास के साथ एकता व अनुशासन का पाठ पढ़ाता है। इसमें इस तरह की प्रतियोगिता बच्चों में निरंतर आगे बढ़ने की प्रेरणा देता है। वे सोमवार को पीएमश्री जवाहर नवोदय विद्यालय, बिरौली के खेल मैदान में कटिहार, पटना, रांची एवं वर्धमान संकुलों से जुड़े प्रतिभागियों को संबोधित कर रहे थे। मौका था बास्केटबॉल के संभागीय स्तर की तीन दिवसीय प्रतियोगिता के उद्घाटन सत्र का। उन्होंने कहा कि देश में प्रतिभा की कमी नहीं है। जरूरत है बेहतर मागदर्शन व प्लेटफार्म उपलब्ध कराने की। इसमें सरकार हरसंभव प्रयास में जुटा है। स्वागत करते हुए प्राचार्य डॉ.टीएन शर्मा ने प्रतियोगिता की रूपरेखा प्रस्तुत की। खेल प्रभारी पीके जयसवाल ने कहा कि प्रतियोगिता में बिहार, झारखंड एवं पश्चिम बंगाल के 96 छात्राएं समेत कुल 192 प्रतिभागी एवं 14 प्रशिक्षक हिस्सा ले रहे हैं। बास्केटबॉल विशेषज्ञ शरद कुमार ने कहा कि प्रतियोगिता में बालक एवं बालिका वर्ग के अंडर-14, 17 एवं 19 वर्गों में प्रदर्शन के आधार पर चयनित टीम राष्ट्रीय स्तर की प्रतियोगिता में पटना रीजन का प्रतिनिधित्व करेगी। इससे पूर्व समारोह की शुरूआत मशाल जलाकर, झंडोतोलन, मार्च पास्ट, शपथ एवं स्वागत नृत्य की प्रस्तुति से किया गया। मौके पर केन्द्रीय विद्यालय, पूसा के प्राचार्य टीएन ठाकुर, चिकित्सक डॉ.अनु, पीएनबी के प्रबंधक सतीश कुमार, वरीय खेल शिक्षक रधुनंदन ठाकुर, हाजी हबीब अंसारी, एल्युमिनी एसोसिएशन के अध्यक्ष प्रभात कुमार, अविनाश कुमार आदि मौजूद थे। समारोह के दौरान मुख्यमंत्री खेल ज्ञानोत्सव प्रतियोगिता में राज्य स्तर पर प्रथम स्थान प्राप्त करने वाले छात्र जैकी जावेद एवं दीपांकर को विशिष्ट अतिथि का दर्जा देकर सम्मानित किया गया। संचालन छात्र जैफी जावेद, दीपांकर, आदर्श, सौरवी और नेहा एवं धन्यवाद उपप्राचार्य आरएस झा ने किया।
लेटेस्ट Hindi News , बॉलीवुड न्यूज, बिजनेस न्यूज, टेक , ऑटो, करियर , और राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।