Tragic Road Accident in Bithan Youth Dies Another Seriously Injured सड़क दुर्घटना में बाइक सवार युवक की मौत, दूसरा जख्मी, Samastipur Hindi News - Hindustan
Hindi NewsBihar NewsSamastipur NewsTragic Road Accident in Bithan Youth Dies Another Seriously Injured

सड़क दुर्घटना में बाइक सवार युवक की मौत, दूसरा जख्मी

बिथान में सोमवार रात एक सड़क दुर्घटना में एक युवक की मौत हो गई जबकि दूसरा गंभीर रूप से घायल हो गया। बाइक अनियंत्रित होकर पेड़ से टकरा गई। मृतक की पहचान मनीष कुमार राम के रूप में हुई है। घायल युवक का...

Newswrap हिन्दुस्तान, समस्तीपुरTue, 29 April 2025 06:44 PM
share Share
Follow Us on
सड़क दुर्घटना में बाइक सवार युवक की मौत, दूसरा जख्मी

बिथान। प्रखंड के बनभौरा विद्यालय के समीप सोमवार की देर रात सड़क दुर्घटना में बाइक सवार एक युवक की मौत हो गई। वहीं दूसरा युवक गंभीर रूप से जख्मी हो गया। स्थानीय लोगों ने बताया कि बाइक अनियंत्रित होकर एक पेड़ से टकरा गया। जिसमें दोनों सवार गंभीर रूप से जख्मी हो गये। हादसा लरझा घाट टू सहोरबा घाट मुख्य सड़क पर हुआ। युवक को गंभीर हालत में ग्रामीणों ने सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र हसनपुर पहुंचाया। डॉक्टरों ने प्राथमिक उपचार के पच्यात बेहतर उपचार के लिए पीएमसीएच रेफर किया गया। जिसमें एक युवक की मौत रास्ते में ही हो गया। वही दूसरे युवक का उपचार पीएमसीएच में जारी है। मृतक की पहचान तेतराही गांव निवासी फुलसिंघ राम के लगभग 27 वर्षीय पुत्र मनीष कुमार राम थाना लरझाघाट के रूप में हुई। वही दूसरा ज़ख्मी युवक की पहचान तेतरही गांव निवासी बिंदे चौपाल के लगभग 25 वर्षीय पुत्र चंदन कुमार के रूप में कई गई। परिजनों ने बताया कि हसनपुर बाजार की जरूरी कार्य से जा रहा था। जाते समय गाड़ी अनियंत्रित होकर सड़क के किनारे पेड़ से जा टकरा। जिसमें दोनों युवक जख्मी हो गया था। घटना की सूचना मिलते हैं लरझाघाट थानाध्यक्ष अनिल कुमार रजक दलबल के साथ पहुंच कर मामले की जांच पड़ताल किया। वहीं शव को कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के लिए सदर अस्पताल समस्तीपुर भेजा। मृतक के गांव में मातम पसरा है।

लेटेस्ट   Hindi News ,    बॉलीवुड न्यूज,   बिजनेस न्यूज,   टेक ,   ऑटो,   करियर , और   राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।