Armed Attack on Gold Merchant in Bihar Friend Turns Shooter नासरीगंज में दिनदहाड़े स्वर्ण व्यवसायी को सीने में मारी गोली, जख्मी, Sasaram Hindi News - Hindustan
Hindi NewsBihar NewsSasaram NewsArmed Attack on Gold Merchant in Bihar Friend Turns Shooter

नासरीगंज में दिनदहाड़े स्वर्ण व्यवसायी को सीने में मारी गोली, जख्मी

(पेज तीन की लीड) का भय दिखाते हुए भाग निकले। जख्मी स्वर्ण व्यवसायी इटिम्हा निवासी स्व. भिखारी सेठ का करीब 42 वर्षीय पुत्र पंचरत्न सेठ बताया

Newswrap हिन्दुस्तान, सासारामThu, 15 May 2025 06:45 PM
share Share
Follow Us on
नासरीगंज में दिनदहाड़े स्वर्ण व्यवसायी को सीने में मारी गोली, जख्मी

बिक्रमगंज, निज संवाददाता। गुरुवार की सुबह बेखौफ अपराधियों ने पुलिस प्रशासन को ठेंगा दिखाते हुए दिनदहाड़े नासरीगंज थाना क्षेत्र के इटिम्हा बाजार पर एक स्वर्ण व्यवसायी को गोली मारकर जख्मी कर दिया। गोली व्यवसायी के छाती के पास लगने की बात बताई जा रही है। घटना के बाद इटिम्हा बाजार में भगदड़ मच गई। इसी बीच अपराधी हथियार का भय दिखाते हुए भाग निकले। जख्मी स्वर्ण व्यवसायी इटिम्हा निवासी स्व. भिखारी सेठ का करीब 42 वर्षीय पुत्र पंचरत्न सेठ बताया जाता है। घटना की सूचना पाते ही स्थानीय पुलिस ने घटना स्थल पर पहुंच कर मामले की तहकीकात शुरू कर दी है।

जबकि दूसरी ओर जख्मी व्यवसायी क़े परिजनों ने इलाज के लिए शहर के एक अस्पताल में भर्ती कराया। समाचार लिखे जाने तक जख्मी व्यवसायी की हालत दयनीय बनी हुई थी। प्रभारी थानाध्यक्ष ने बताया कि अभी तक एफआईआर दर्ज नही कराया गया है। घटना की विस्तृत जांच की जा रही है। घटना के बारे में बताया जाता है कि गुरुवार के सुबह जख्मी व्यवसायी के दुकान में कथित दोस्त के रूप में बैठे एक व्यक्ति रविशंकर सोनी बातचीत कर रहा था। इसी बीच किसी बात को लेकर गोली मार दी। स्थानीय दुकानदार व आमजन अभी सहमते हुए दुकान की ओर दौड़ ही रहे थे कि वह हथियार का भय दिखा कर भाग निकला। इसके बाद लोगो ने जख्मी को बिक्रमगंज के निजी अस्पताल में भर्ती कराया। एसडीपीओ कुमार संजय ने बताया कि जख्मी व्यवसायी पंचरत्न सेठ व आरोपित रविशंकर सोनी दोनों काफी अच्छे दोस्त हैं। हमेशा आरोपित को आर्थिक मदद करता था। उन्होने बताया कि जख्मी के होश में आने के बाद ही मामले का खुलासा हो सकता है। पुलिस आरोपित दोस्त की तलाश में छापेमारी कर रही है।

लेटेस्ट   Hindi News ,    बॉलीवुड न्यूज,   बिजनेस न्यूज,   टेक ,   ऑटो,   करियर , और   राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।