सडक दुर्घटना मे तीन घायल, रेफर
(पेज तीन) ग्रामीण पहुंच गये तथा गाडी का शीशा तोडकर तीनो को बाहर निकाल निजी गाड़ी से सभी को रेफरल अस्पताल भेज दिया

नौहट्टा, एक संवाददाता। थाना क्षेत्र के टीपा बिस्कोमान गोदाम के पास बुधवार की दोपहर मे एक फोर व्हीलर गाड़ी असंतुलित होकर पलट गयी। जिसके कारण तिउरा गांव के रेखा देवी (26), ज्योति देवी (22) व गोलू कुमार (28) गंभीर रूप से घायल हो गये। दुर्घटना होते ही ग्रामीण पहुंच गये तथा गाडी का शीशा तोडकर तीनो को बाहर निकाल निजी गाड़ी से सभी को रेफरल अस्पताल भेज दिया। अस्पताल में चिकित्सक अमित पांडेय ने प्राथमिक उपचार कर सभी को बेहतर इलाज के लिए रेफर कर दिया। बताया जाता है कि सभी एक तिलक समारोह से डेहरी की ओर से लौट रहे थे।
गाड़ी अधिक तेज होने के कारण संतुलन खो दिया। जिसके कारण दुर्घटना हो गयी।
लेटेस्ट Hindi News , बॉलीवुड न्यूज, बिजनेस न्यूज, टेक , ऑटो, करियर , और राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।