गिरती छात्र संख्या पर अपर निदेशक नाराज
रानीखेत के प्रेम विद्यालय इंटर कालेज में छात्रों की कम संख्या पर अपर निदेशक गजेंद्र सिंह सौन ने चिंता जताई। इस वर्ष नए प्रवेश संतोषजनक नहीं रहे, जबकि विद्यालय अटल उत्कृष्ट श्रेणी में आता है। उन्होंने...

रानीखेत। माध्यमिक शिक्षा कुमाऊं मंडल के अपर निदेशक गजेंद्र सिंह सौन ने ताड़ीखेत ब्लाक के प्रेम विद्यालय इंटर कालेज में बच्चों की कम संख्या पर चिंता जताई। कहा कि इस साल भी विद्यालय में संतोषजनक नए प्रवेश नहीं हो सके हैं। जबकि यह विद्यालय अटल उत्कृष्ट श्रेणी में आता है। उन्होंने विद्यालय के प्रधानाचार्य लक्ष्मण सिंह परगाई से विद्यालय में शिक्षण गतिविधियों की जानकारी ली। बाद में अपर निदेशक ने जीजीआईसी का भी निरीक्षण किया। विद्यालय में लंबे समय से अनुपस्थित चल रहे कनिष्ठ सहायक के खिलाफ कार्रवाई करने के निर्देश दिए। प्रधानाचार्य पुष्पलता आर्य से छात्राओं को गुणवत्तायुक्त शिक्षा देने पर जोर दिया।
उनके साथ वरिष्ठ वैयक्तिक अधिकारी जगमोहन रौतेला भी थे।
लेटेस्ट Hindi News , बॉलीवुड न्यूज, बिजनेस न्यूज, टेक , ऑटो, करियर , और राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।