जिले के 24 केंद्रो पर दो मई से होगी सेमेस्टर टू की परीक्षा
(युवा पेज)स बार केंद्र भी अधिक बनाएं गए हैं। वीकेएसयू में जिले में ही कॉलेजों की सर्वाधिक संख्या है। इसलिए सबसे अधिक 24 केंद्र रोहतास जिले

सासाराम, नगर संवाददाता। वीर कुंवर सिंह विश्वविद्यालय के स्नातक सत्र 2024-28 के सेमेस्टर टू की परीक्षा दो मई से होगी। इसके लिए रोहतास में 24 केंद्र बनाए गए हैं। जिले में 27 हजार से अधिक परीक्षार्थी परीक्षा में शामिल होंगे। ज्ञात हो कि चार साल के स्नातक पाठ्यक्रम के तहत समेस्टर टू की परीक्षा दो से 10 मई तक ली जाएगी। परीक्षार्थियों की संख्या अधिक होने के कारण इस बार केंद्र भी अधिक बनाएं गए हैं। वीकेएसयू में जिले में ही कॉलेजों की सर्वाधिक संख्या है। इसलिए सबसे अधिक 24 केंद्र रोहतास जिले में बनाएं गए हैं। इसके बाद भोजपुर जिले में 21 केंद्र बनाए गए हैं। जबकि बक्सर जिले में 11 केंद्र और कैमूर जिले में नौ केंद्र बनाए गए हैं। अंगीभूत कॉलेजों के साथ-साथ संबद्ध कॉलेजों में भी परीक्षा केंद्र बनाए गए हैं। रोहतास जिले में तीनों अनुमंडल मुख्यालय के अलावा प्रखण्डों में स्थित कॉलेजों में परीक्षा केंद्र बनाए गए हैं। सासाराम में एसपी जैन, श्रीशंकर कॉलेज, शेरशाह कॉलेज, रोहतास महिला कॉलेज के साथ सभी संबंद्ध कॉलेजों में भी परीक्षा केंद्र बनाए गए हैं। डेहरी में जेएल नेहरू कॉलेज, महिला कॉलेज, शाहमल खैरा कॉलेज करगहर, बिक्रमगंज के अनजबित सिंह कॉलेज समेत जिले के प्रखण्डों में स्थित संबंद्ध कॉलेजों में परीक्षा केंद्र बनाए गए है। सभी परीक्षा केंद्रों में परीक्षा की तैयारी पूरी कर ली गई है।
लेटेस्ट Hindi News , बॉलीवुड न्यूज, बिजनेस न्यूज, टेक , ऑटो, करियर , और राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।