Kalash Shobhayatra Marks Nine-Day Bhagwat Katha in Simri Bakhtiyarpur सहरसा: श्रीमद भागवत महापुराण को लेकर निकाली गई कलश शोभायात्रा, Bhagalpur Hindi News - Hindustan
Hindi NewsBihar NewsBhagalpur NewsKalash Shobhayatra Marks Nine-Day Bhagwat Katha in Simri Bakhtiyarpur

सहरसा: श्रीमद भागवत महापुराण को लेकर निकाली गई कलश शोभायात्रा

सिमरी बख्तियारपुर के भौरा गांव में नौ दिवसीय श्रीमद भागवत महापुराण कथा के लिए कलश शोभायात्रा निकाली गई। 251 कन्याओं ने शोभायात्रा में भाग लिया। पंडितों ने वैदिक मंत्रोच्चार के साथ पूजा की। शोभायात्रा...

Newswrap हिन्दुस्तान, भागलपुरWed, 30 April 2025 05:54 PM
share Share
Follow Us on
सहरसा: श्रीमद भागवत महापुराण को लेकर निकाली गई कलश शोभायात्रा

सिमरी बख्तियारपुर, एक प्रतिनिधि। नगर परिषद क्षेत्र अंतर्गत भौरा गांव स्थित ठाकुरबाड़ी परिसर में नौ दिवसीय श्रीमद भागवत महापुराण कथा व ज्ञान यज्ञ को लेकर बुधवार को कलश शोभायात्रा निकाली गई। शोभायात्रा में 251 कन्याओं ने भाग लिया। इससे पूर्व कार्यक्रम स्थल पर मौजूद पंडितों ने कलश की वैदिक मंत्रोच्चार के साथ पूजा अर्चना करवाई गई। जिसके बाद कलश शोभायात्रा को मुख्य अतिथि व कार्यकर्ताओं ने रवाना किया। कलश शोभायात्रा कार्यक्रम स्थल से निकल कर पूरे गांव का भ्रमण करते हुए ठाकुरबाड़ी परिसर पहुंचा। जहां कन्याओं ने कलश को स्थापित किया। कलश शोभायात्रा के आगे आगे चल रहे ढोल नगाड़ों के धुन पर बच्चे व युवा नाचते गाते नजर आए। इस दौरान जय श्रीराम के गगनभेदी जयघोष से पूरा इलाका भक्तिमय माहौल में बदल गया। शोभायात्रा के अंत मे कार्यक्रम स्थल पर मौजूद श्रद्धालुओं के बीच महाप्रसाद का वितरण किया गया। श्रद्धालुओं ने कतारबद्ध होकर शांतिपूर्ण तरीके से महाप्रसाद ग्रहण किया। वही दोपहर बाद हरिद्वार से आये श्री बैजू शात्री जी महाराज के द्वारा श्रीमद्भागवत महापुराण कथा की विधिवत शुरुआत की गई।

लेटेस्ट   Hindi News ,    बॉलीवुड न्यूज,   बिजनेस न्यूज,   टेक ,   ऑटो,   करियर , और   राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।