युवक को चोर समझकर ग्रामीणों ने पीटा, जख्मी
(पेज तीन) न्हा ने पुष्टि करते हुए बताया कि घायल युवक के बयान पर उक्त गांव के प्यारेलाल मुसहर, शनिचर मुसहर, सिपाही मुसहर के विरुद्ध प्राथमिक

कोचस, हिन्दुस्तान टीम। थाना क्षेत्र के कुछिला गांव में एक युवक को पीटकर गंभीर रूप से घायल करने का मामला थाना पहुंचा है। घायल 38 वर्षीय अखिलेश राम पिता रामराज राम को स्थानीय हस्तक्षेप के बाद इलाज के लिए सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र लाया गया। जहां चिकित्सक डॉ. तुषार कुमार ने प्राथमिक उपचार करने के बाद हायर सेंटर रेफर किया। थानाध्यक्ष रंजीत कुमार सिन्हा ने पुष्टि करते हुए बताया कि घायल युवक के बयान पर उक्त गांव के प्यारेलाल मुसहर, शनिचर मुसहर, सिपाही मुसहर के विरुद्ध प्राथमिक की दर्ज कराया गया है। घायल युवक ने बताया कि वह अपने घर के आगे रात में खड़ा था। तभी लोगों ने चोर-चोर हल्ला कर के मुझे पड़कर लोगों ने लाठी-डंडे से पिटाई कर दी। पुलिस मामले की जांच कर रही है।
लेटेस्ट Hindi News , बॉलीवुड न्यूज, बिजनेस न्यूज, टेक , ऑटो, करियर , और राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।