District Consultative Committee Meeting DM Urges Banks to Enhance Credit-Deposit Ratio and Employment Generation दायित्वों का निर्वहन गंभीरता से करें : डीएम, Sitamarhi Hindi News - Hindustan
Hindi NewsBihar NewsSitamarhi NewsDistrict Consultative Committee Meeting DM Urges Banks to Enhance Credit-Deposit Ratio and Employment Generation

दायित्वों का निर्वहन गंभीरता से करें : डीएम

सीतामढ़ी में डीएम रिची पांडेय की अध्यक्षता में जिला परामर्शदात्री समिति की बैठक हुई। बैठक में बैंकों को निर्देश दिया गया कि वे सरकारी योजनाओं को लागू करने में पूरी तत्परता दिखाएं और रोजगार सृजन में...

Newswrap हिन्दुस्तान, सीतामढ़ीTue, 29 April 2025 11:47 PM
share Share
Follow Us on
दायित्वों का निर्वहन गंभीरता से करें : डीएम

सीतामढ़ी, एप्र। कलेक्ट्रेट स्थित विमर्श सभा कक्ष में डीएम रिची पांडेय की अध्यक्षता में जिला परामर्शदात्री समिति, जिला स्तरीय समीक्षा समिति एवं जिला स्तरीय क्रियान्वयन समिति की बैठक की गई। बैठक में उद्योग महाप्रबंधक, एलडीएम जिला पशुपालन पदाधिकारी, जिला कृषि पदाधिकारी के साथ सभी बैंकों के प्रतिनिधि उपस्थित थे। बैठक में बैंकों के प्रतिनिधियों को संबोधित करते हुए डीएम ने कहा कि सरकार की प्राथमिकताओं को धरातल पर उतरने की दिशा में सभी बैंक पूरी प्रतिबद्धता के साथ कार्य करें। साथ ही जिले में उद्योग एवं रोजगार सृजन के क्षेत्र में अपने दायित्वों का निर्वहन गंभीरता के साथ करें। बैठक में साख जमा अनुपात (सीडी रेशियो) वार्षिक साख योजना, किसान क्रेडिट कार्ड, सरकार द्वारा प्रायोजित योजनाएं, जीविका, प्रधानमंत्री रोजगार सृजन योजना, मुद्रा योजना, पीएम एफएमई योजना, स्वनिधि योजना, नीलाम पत्रवाद आदि क्षेत्रों में विभिन्न बैंकों के अद्धतन प्रगति की समीक्षा की गई और निर्देश दिया गया कि सभी बैंक लक्ष्य को प्राप्त करने की दिशा में पूरी ईमानदारी के साथ कार्य करें, ताकि आम अवाम को इसका लाभ मिल सके। डीएम ने बैंकों के सीडी रेशिओ एवं एसीपी उपलब्धि के समीक्षा के क्रम में लचर प्रदर्शन करने वाले बैंकों के प्रति असंतोष जताया। वार्षिक साख योजना (एसीपी) में शत प्रतिशत उपलब्धि के लिए सभी बैंकों द्वारा समग्र रूप से प्रयास किए जाने के लिए निर्देशित किया गया। विशेष कर सीडी रेशियों में सेंट्रल बैंक ऑफ़ इंडिया, पंजाब नेशनल बैंक एवं आईडीबीआई बैंक के द्वारा लचर प्रदर्शन पर डीएम द्वारा नाराजगी प्रकट की गई। बैठक में आंकड़ों के अनुसार, मार्च 2025 को समाप्त वित्तीय वर्ष में क्रेडिट-डिपॉजिट (सीडी) रेशियो 60.98 प्रतिशत दर्ज किया गया। डीएम ने इस पर कहा कि इसे और बेहतर बनाए जाने की आवश्यकता है। उन्होंने बैंकों को निर्देशित किया कि वें जमा राशि के अनुपात में ऋण वितरण सुनिश्चित करें। ताकि क्षेत्र में आर्थिक गतिविधियों को और अधिक गति मिल सके।

उद्योग केन्द्र से प्राप्त आवेदनों में लें रुचि, मिले स्वरोजगार

डीएम द्वारा पीएम एफएमई योजनाओं के लाभुकों को आर्थिक सहायता पहुंचाने में कोताही नहीं बरतने का निर्देश दिया गया और सभी लंबित आवेदनों को यथा शीघ्र निस्तारित करने का निर्देश दिया गया। पीएमईजीपी लोन की समीक्षा के क्रम में बैंकों को निर्देशित किया गया है कि जिला उद्योग केंद्र से प्राप्त आवेदनों के निष्पादन में रुचि लें ताकि इस योजना के तहत जिले की युवाओं को स्वरोजगार मिल सके। बैंक वार समीक्षा के क्रम में उन्होंने निर्देश दिया कि सभी बैंक अपने लक्ष्य को निर्धारित समय के अंदर पूरा करें। किसान क्रेडिट कार्ड में शत प्रतिशत उपलब्धि के लिए सभी बैंकों द्वारा समग्र रूप से प्रयास किए जाने का निर्देश दिया गया। नीलाम पत्रवाद के समीक्षा के क्रम में निर्देश दिया गया कि बड़े बकायदारों के विरुद्ध कारवाई करें।

प्र ति माह पंजी 9 एवं 10 का मिलान सभी बैंक नीलम पत्र कार्यालय में आकर करेंगे और प्रखंड एवं अनुमंडल स्तर पर भी मिलान करना सुनिश्चित करेंगे। सभी बैंक को बकाया कोर्ट फी का यथा शीघ्र निराकरण करने का निर्देश दिया गया। इसके अतिरिक्त आरसेटी की भी समीक्षा की गई और आवश्यक निर्देश डीएम के द्वारा दिए गए। बैठक में बंधन बैंक के प्रतिनिधि की अनुपस्थिति को लेकर एलडीएम को उनसे स्पष्टीकरण पूछने का निर्देश दिया गया।

लेटेस्ट   Hindi News ,    बॉलीवुड न्यूज,   बिजनेस न्यूज,   टेक ,   ऑटो,   करियर , और   राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।