सोनबरसा में 109 शिक्षकों को मिला नियुक्ति पत्र
सोनबरसा में श्री नन्दी पत जितु उच्च माध्यमिक विद्यालय में बीपीएससी टीआरई थ्री के नवनियुक्त शिक्षकों का योगदान एवं नियुक्ति पत्र वितरण समारोह आयोजित किया गया। इस समारोह में 109 शिक्षकों को नियुक्ति...
सोनबरसा, एक संवाददाता । प्रखंड मुख्यालय स्थित श्री नन्दी पत जितु उच्च माध्यमिक विद्यालय में बुधवार को बीपीएससी टीआरई थ्री के नवनियुक्त शिक्षकों को योगदान एवं नियुक्ति पत्र वितरण समारोह आयोजित की गई। बीईओ रौशन कुमार झा की अध्यक्षता में आयोजित समारोह में मुख्य अतिथि बीडीओ सत्येन्द्र कुमार यादव ने विभिन्न विद्यालयों में 109 शिक्षकों को नियुक्ति पत्र का वितरण किया। उन्होंने बताया कि प्रखंड क्षेत्र में नियुक्त शिक्षकों में प्रथम से पांचवीं कक्षा के 36 शिक्षक, छठी से आठवीं तक के 26 शिक्षक, नवमी से दशमी तक के 39 तथा 11वीं से 12वीं कक्षा तक के 8 शिक्षकों को नियुक्ति पत्र दिया गया है।
जो 15 मई से 31 मई तक अपने संबंधित स्कूलों में हर हाल में योगदान करना सुनिश्चित करने को कहा गया है। मौके पर शिक्षक संघ के मंत्री हरिनारायण राय, एमडीएम प्रभारी शिवशंकर प्रसाद, डीडीओ रविन्द्र प्रसाद, प्रधानाचार्य वीरेंद्र प्रसाद, सुरेश कुमार महतो, मनोज कुमार, अभय कुमार, जयराम प्रसाद, राज नारायण प्रसाद समेत अभिभावक आदि मौजूद थे।
लेटेस्ट Hindi News , बॉलीवुड न्यूज, बिजनेस न्यूज, टेक , ऑटो, करियर , और राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।