कैंसर पीड़ित पति को चाकू मारने वाली पत्नी गिरफ्तार
सीतामढ़ी में पुनौरा थाने की पुलिस ने एक पत्नी वीणा रानी को गिरफ्तार किया है, जिसने अपने पति पर सोते समय चाकू से हमला किया और गर्म पानी डाल दिया। रामनारायण साह, जो कैंसर से पीड़ित हैं, ने 10 मई को अपनी...

सीतामढ़ी, एक संवाददाता। पुनौरा थाने की पुलिस ने सोमवार को थाना क्षेत्र के गांधीनगर तलखापुर वार्ड 33 में छापेमारी कर कुछ दिन पहले सोये अवस्था में पति पर चाकू से हमला करने व शरीर पर गर्म पानी डालने की आरोपित पत्नी वीणा रानी को गिरफ्तार कर लिया है। गिरफ्तार आरोपी ग्रामीण रामनारायण साह की पत्नी हैं। जानकारी के अनुसार 10 मई को रामनारायण साह के आवेदन पर एफआईआर की गई थी। इसमें दुसरी पत्नी वीणा रानी को आरोपी बनाया गया था। जानकारी के अनुसार रामनारायण साह सैनिक से रिटायर थे। साथ ही वर्तमान में वह कैंसर से पीड़ित हैं। आवेदन में बताया गया था कि 09 मई को उसके बड़े पुत्र संतोष कुमार के पुत्र का मुंडन समारोह था।
इसमें शामिल होने चला गया था। बड़ा पुत्र उनकी पहली पत्नी स्व. राजकुमारी देवी का पुत्र है। इससे दूसरी पत्नी वीणा रानी लड़ने लगी। वह हमेशा चाहती है कि पहली पत्नी के बच्चों से दुरी बनाकर रखे। इस बात पर गाली-गलौज एवं मारपीट किया करती थी। जबकि उसके नाक में मुजफ्फरपुर स्थित कैंसर अस्पताल से इलाज के लिए उसके नाक में एक पाईप लगाया गया था। इसे नाक से निकालकर हत्या करने की कई बार कोशिश की। थानाध्यक्ष आलोक कुमार यादव ने बताया कि आरोपी महिला को गिरफ्तार कर न्यायिक हिरासत में भेज दिया गया।
लेटेस्ट Hindi News , बॉलीवुड न्यूज, बिजनेस न्यूज, टेक , ऑटो, करियर , और राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।