कक्षा दो से आठ के बच्चों की रिवीजन मूल्यांकन परीक्षा जारी
सीतामढ़ी के प्रारंभिक स्कूलों में कक्षा 2 से 8 के बच्चों के लिए पुनरावृति मूल्यांकन परीक्षा का आयोजन किया गया। यह परीक्षा हिंदी, उर्दू और संस्कृत में आयोजित की गई। बच्चों को पुराने पाठ्यक्रम से रिवीजन...

सीतामढ़ी। जिले के प्रारंभिक स्कूलों में कक्षा दो से आठवीं के बच्चों का पुनरावृति (रिवीजन) मूल्यांकन परीक्षा दूसरे दिन मंगलवार को आयोजित हुई। दूसरे दिन प्रथम पाली में हिन्दी, उर्दू व द्वितीय पाली में संस्कृत व हिन्दी भाषी के लिए राष्ट्रभाषा हिन्दी की परीक्षा हुई। राज्य शिक्षा शोध व प्रशिक्षण परिषद पटना के दिशानिर्देश के आलोक में आयोजित परीक्षा में बच्चों ने भाग लिया। रिवीजन मूल्यांकन परीक्षा से पूर्व स्कूलों में बच्चों को पिछले सत्र के कक्षा की पूरानी किताबों से रिवीजन कराया गया था। बच्चों को नये सत्र में अगली कक्षा की किताब नहीं मिल पाने के कारण रिवीजन क्लास चलाया गया था। रिवीजन क्लास की वजह से बच्चों का रिवीजन मूल्यांकन परीक्षा आयोजित हो रही है। रिवीजन परीक्षा 30 अप्रैल तक संचालित होगी। इसके तहत मंगलवार को आदर्श नगरपालिका मिडिल स्कूल भवदेपरु, मवि चकमहिला, मवि सोशल क्लब डुमरा आदि स्कूलों में रिवीजन मूल्यांकन परीक्षा आयोजित हुई।
लेटेस्ट Hindi News , बॉलीवुड न्यूज, बिजनेस न्यूज, टेक , ऑटो, करियर , और राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।