Scholarship Distribution Ceremony at PM Shri Kamla Girls High School बच्चे मन लगाकर करे पढ़ाई तो जरूर मिलेगी सफलता : डीपीओ, Sitamarhi Hindi News - Hindustan
Hindi NewsBihar NewsSitamarhi NewsScholarship Distribution Ceremony at PM Shri Kamla Girls High School

बच्चे मन लगाकर करे पढ़ाई तो जरूर मिलेगी सफलता : डीपीओ

सीतामढ़ी के पीएम श्री कमला गर्ल्स उच्च माध्यमिक स्कूल में मंगलवार को स्कॉलरशिप वितरण समारोह का आयोजन हुआ। दो मेधावी छात्राओं नैना शेखर झा और अंशिका कुमारी को सुषमा स्कॉलरशिप के तहत 5000-5000 रुपये और...

Newswrap हिन्दुस्तान, सीतामढ़ीWed, 30 April 2025 04:53 AM
share Share
Follow Us on
बच्चे मन लगाकर करे पढ़ाई तो जरूर मिलेगी सफलता : डीपीओ

सीतामढ़ी। जिला मुख्यालय डुमरा स्थित पीएम श्री कमला गर्ल्स उच्च माध्यमिक स्कूल में मंगलवार को स्कॉलरशिप वितरण समारोह आयोजित की गई। इस अवसर पर स्कूल के दो मेधावी छात्राओं को सुषमा स्कॉलरशिप के रूप में पांच-पांच हजार का चेक व प्रशस्ति पत्र देकर सम्मानित किया गया। इनमें दसवीें की छात्रा नैना शेखर झा व नौवीं की छात्रा अंशिका कुमारी शामिल है। इससे पहले कार्यक्रम का शुभारंभ मुख्य अतिथि माध्यमिक व साक्षरता डीपीओ रिशु राज सिंह व प्रधानाध्यापक कमरुल होदा ने स्व. सुषमा कुमारी के तैल चत्रि पर पुष्पांजलि अर्पित कर किया। कार्यक्रम की शुरूआत छात्राओं द्वारा स्वागत गान से किया गया। मौके पर मुख्य अतिथि छीपीओ श्री सिंह ने कहा कि छात्राएं लक्ष्य नर्धिारित कर मन पढ़ाई करे तो सफलता का मुकाम मिलना तय है। उन्होंने छात्राओं को स्कॉलरशिप की राशि का उपयोग पढ़ाई व शक्षिण सामग्री पर करने के लिए प्रेरित किया। हेडमास्टर मो. होदा ने सुषमा स्कॉलरशिप योजना की वस्तिृत जानकारी देते हुए बताया कि सुषमा स्कॉलरशिप योजना एक अनोखी योजना है। यह योजना एक भाई-बहन के प्रेम व बालिका शक्षिा को प्रोत्साहित करता है। इस तरह की योजना की पहल अनुकरणीय है। भंडारी गांव निवासी सियाकांत प्रसाद की पुत्री सुषमा कुमारी ने कमला बालिका उच्च माध्यमिक स्कूल (अब पीएम श्री स्कूल) में कक्षा आठ में छह फरवरी 1978 को प्रवेश किया था। यहीं से मैट्रिक की परीक्षा उत्तीर्ण की, लेकिन अल्प आयु में सुषमा की मौत हो गई। सुषमा के बड़े भाई डॉ. अरुण कुमार वर्मा भारत सरकार के ऊर्जा विभाग में संयुक्त सचिव के पद से सेवानिवृत्त है तथा वे वर्तमान में ट्रब्यिूनल कोर्ट नई दल्लिी के सदस्य है। वे भाई- बहन की अटूट रश्तिों को अवस्मिरणीय बनाने के लिए कमला गर्ल्स हाईस्कूल की दो छात्राओं को स्कॉलरशिप देने का नर्णिय लिया। जिसका नाम सुषमा स्कॉलरशिप योजना रखा गया। इसके लिए संयुक्त सचिव श्री वर्मा ने स्कूल के एक खाते में एक लाख की राशि जमा करा चुके है। ताकि सूद की राशि से प्रत्येक वर्ष कक्षा नौवीं व दसवीं कक्षा से चयनित दो मेधावी छात्रा को पांच-पांच हजार रुपये दिया जा सके। यह छात्रवृति योजना 2015 से संचालित है। समारोह में शक्षिकि संगीता कुमारी, कुमारी मणी, हरिकिशोर सिंह, जुलिका कुमारी समेत सभी शक्षिक-कर्मी आदि थे।

लेटेस्ट   Hindi News ,    बॉलीवुड न्यूज,   बिजनेस न्यूज,   टेक ,   ऑटो,   करियर , और   राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।