परसौनी में ट्रेन से कटकर युवक ने की आत्महत्या
सीतामढ़ी के परसौनी रेलवे स्टेशन के पास एक युवक ने ट्रेन से कटकर आत्महत्या कर ली। मृतक की पहचान 25 वर्षीय दिव्यांशू के रूप में हुई, जो अपने माता-पिता का एकलौता संतान था। घटना की सूचना मिलने पर जीआरपी...

सीतामढ़ी, एसं। सीतामढ़ी-दरभंगा रेल खंड के परसौनी रेलवे स्टेशन के समीप एक युवक ने ट्रेन से कटकर आत्महत्या कर ली। बुधवार की सुबह क्षत-विक्षत अवस्था में युवक का शव मिला। मृत युवक की पहचान डुमरा थाना क्षेत्र के माधोपुर रौशन गांव के रामनारायण सिंह के 25 वर्षीय पुत्र दिव्य दिव्यांशू के रुप में की गई। वह अपने मां-बाप का एकलौता संतान था। घटना की सूचना जीआरपी पुलिस मौके पर पहुंचकर मामले की जांच की। वहीं शव को कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के लिए सीतामढ़ी सदर अस्पताल भेज दिया। हालांकि, युवक के आत्महत्या के संबंध में उसके माता-पिता फिलहाल कुछ भी नही बता रहे।
जीआरपी आशंका जता रही है कि युवक ने देर रात आत्महत्या की है। जहां से शव मिला है, वहां से युवक के घर की दूरी करीब एक किमी बताया गया है। घटना की सूचना सदर अस्पताल में शव की पहचान करने पहुंचे माता-पिता ने बताया कि वह देर शाम घर से निकला था। लेकिन देर रात तक नही लौटा। इसके बाद परिजनों ने उसकी खोजबीन शुरु की। इसी दौरान सूचना मिली कि एक युवक का शव रेलवे ट्रैक पर मिला है। इसके बाद यहां पहुंचकर पहचान की है। जीआरपी थानेदार ने बताया कि देर रात करीब तीन बजे सूचना मिली कि एक युवक का शव रेलवे ट्रैक पर पड़ा हुआ है। युवक ने ट्रेन से कटकर आत्महत्या कर ली है। सूचना मिलने के बाद मौके पर पहुंचकर मामले की जांच कर शव का पोस्टमार्टम कराकर परिजनों के पहचान करने के बाद सौंप दिया गया है। परिजन अगर कोई आवेदन देते है तो मामले में आगे की कार्रवाई की जायेगी। इधर, पुत्र की मौत के बाद माता-पिता बदहवास हालत में है।
लेटेस्ट Hindi News , बॉलीवुड न्यूज, बिजनेस न्यूज, टेक , ऑटो, करियर , और राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।