बाबा साहेब के तैलचित्र पर माल्यार्पण कर कार्यक्रम की शुरूआत
सीवान के धनौती स्थित दक्ष बीएससी नर्सिंग कॉलेज में डॉ. भीमराव अंबेडकर की जयंती श्रद्धा और उत्साह के साथ मनाई गई। कार्यक्रम का उद्घाटन निदेशक डॉ. जितेश कुमार सिंह और प्राचार्य निशा इब्राहिम ने बाबा...

सीवान, हिप्र। दरौंदा प्रखंड के धनौती स्थित दक्ष बीएससी नर्सिंग कॉलेज एंड अस्पताल में सोमवार को भारतीय संविधान निर्माता, सामाजिक न्याय के अग्रदूत एवं भारत रत्न डॉ. भीमराव अंबेडकर की जयंती बड़े ही श्रद्धा और उत्साह के साथ मनाई गई। इस अवसर पर आयोजित विशेष समारोह की शुरुआत निदेशक डॉ. जितेश कुमार सिंह एवं प्राचार्य निशा इब्राहिम द्वारा बाबा साहेब के तैलचित्र पर माल्यार्पण कर की गई। इसके पश्चात उपस्थित शिक्षकों, स्टाफ सदस्यों एवं विद्यार्थियों ने पुष्प अर्पित कर डॉ. अंबेडकर को नमन किया। कार्यक्रम में छात्रों द्वारा डॉ. अंबेडकर के जीवन, उनके संघर्ष और सामाजिक न्याय हेतु किए गए कार्यों पर आधारित प्रेरणादायक भाषण, कविताएं और गीत प्रस्तुत किए गए, इससे सभी उपस्थितजनों को भावविभोर कर दिया। निदेशक डॉ. जितेश कुमार सिंह ने कहा कि बाबा साहेब का जीवन संघर्ष, समर्पण और सिद्धांतों की मिसाल है।
लेटेस्ट Hindi News , बॉलीवुड न्यूज, बिजनेस न्यूज, टेक , ऑटो, करियर , और राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।