माधोपुर का युवक नदी में डूबा, रेफर
सिसवन के माधोपुर गांव का एक युवक सरयू नदी में स्नान करते समय डूबने लगा। स्थानीय लोगों ने उसे तुरंत पानी से निकालकर सिसवन रेफरल अस्पताल पहुँचाया, जहाँ डॉक्टर ने उसे बेहतर इलाज के लिए सीवान रेफर किया।...
Newswrap हिन्दुस्तान, सीवानSun, 20 April 2025 12:42 PM

सिसवन। थाना क्षेत्र के माधोपुर गांव का एक युवक सरयू नदी में स्नान करने के लिए गया था तभी वह डूबने लगा। स्थानीय लोगों को डूबने की जानकारी मिलते ही बच्चे को तुरंत पानी से निकाल दिया। सिसवन रेफरल अस्पताल में इलाज को ले गए जहां से डॉक्टर ने उसे बेहतर इलाज के लिए सीवान रेफर कर दिया। स्थानीय लोगों ने बताया कि बच्चा स्थानीय निवासी भूवर यादव का पुत्र आशीष कुमार है। वह नदी में स्नान करने के लिए गया था। तभी गहरे पानी में जाने से डूबने लगा।
लेटेस्ट Hindi News , बॉलीवुड न्यूज, बिजनेस न्यूज, टेक , ऑटो, करियर , और राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।