रेलवे होली त्यौहार स्पेशल गाड़ी का करेगा संचालन
रेलवे प्रशासन ने होली त्यौहार के अवसर पर यात्रियों की सुविधा के लिए स्पेशल गाड़ी चलाने की घोषणा की है। 05978 डिब्रूगढ़-गोरखपुर होली विशेष गाड़ी 12 और 19 मार्च को डिब्रूगढ़ से चलेगी, जबकि 13 और 20 मार्च...

सीवान, निज प्रतिनिधि। रेलवे प्रशासन द्वारा होली त्यौहार के अवसर पर यात्रियों की सुविधा को देखते हुए एक स्पेशल गाड़ी का संचालन करेगा। यह गाड़ी 05978 व 05977 डिब्रूगढ़-गोरखपुर-डिबू्रगढ़ होली विशेष गाड़ी का संचलन डिब्रूगढ़ से 12 व 19 मार्च दिन बुधवार को तथा गोरखपुर से 13 एवं 20 मार्च दिन बृहस्पतिवार को दो फेरों के लिए किया जायेगा। इस गाड़ी में एस.एल.आर. के 02, शयनयान श्रेणी के 13 तथा साधारण द्वितीय श्रेणी के 04 कोचों सहित कुल 19 कोच लगाये जायेंगे। उक्त जानकारी वाराणसी मंडल के पीआरओ अशोक कुमार ने दी। बताया कि 05978 डिब्रूगढ़-गोरखपुर होली विशेष गाड़ी डिबू्रगढ़ से सुबह 09.10 बजे प्रस्थान कर न्यू तिनसुकिया, दीमापुर, चापरमुख, गुवाहाटी, रंगिया, कोकराझार होते हुए दूसरे दिन न्यू अलीपुर द्वार, न्यू जलपाईगुड़ी, किशनगंज, नवगछिया, बरौनी, मुजफ्फरपुर, हाजीपुर, सीवान से शाम को 4.40 बजे छूटकर देवरिया सदर से 17.40 छूटकर गोरखपुर 19.00 बजे पहुंचेगी। वापसी यात्रा में 05977 गोरखपुर-डिब्रूगढ़ होली विशेष गाड़ी गोरखपुर से रात के 9.30 बजे प्रस्थान कर देवरिया सदर, सीवान से 11.57 बजे छूटकर दूसरे दिन छपरा, मुजफ्फरपुर, बरौनी, नवगछिया, कटिहार, अलुवाबारी रोड, न्यू जलपाईगुड़ी, न्यू अलीपुर द्वार, न्यू बोगाईगांव, कामख्या, जागीरोड, तीसरे दिन चापरमुख, लमडिंग, दीमापुर, सिमालगुड़ी, न्यू तिनसुकिया से छूटकर डिब्रूगढ़ सुबह 10.30 बजे पहुंचेगी।
लेटेस्ट Hindi News , बॉलीवुड न्यूज, बिजनेस न्यूज, टेक , ऑटो, करियर , और राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।