Special Holi Train Services from Dibrugarh to Gorakhpur Announced रेलवे होली त्यौहार स्पेशल गाड़ी का करेगा संचालन, Siwan Hindi News - Hindustan
Hindi NewsBihar NewsSiwan NewsSpecial Holi Train Services from Dibrugarh to Gorakhpur Announced

रेलवे होली त्यौहार स्पेशल गाड़ी का करेगा संचालन

रेलवे प्रशासन ने होली त्यौहार के अवसर पर यात्रियों की सुविधा के लिए स्पेशल गाड़ी चलाने की घोषणा की है। 05978 डिब्रूगढ़-गोरखपुर होली विशेष गाड़ी 12 और 19 मार्च को डिब्रूगढ़ से चलेगी, जबकि 13 और 20 मार्च...

Newswrap हिन्दुस्तान, सीवानWed, 12 March 2025 02:33 PM
share Share
Follow Us on
रेलवे होली त्यौहार स्पेशल गाड़ी का करेगा संचालन

सीवान, निज प्रतिनिधि। रेलवे प्रशासन द्वारा होली त्यौहार के अवसर पर यात्रियों की सुविधा को देखते हुए एक स्पेशल गाड़ी का संचालन करेगा। यह गाड़ी 05978 व 05977 डिब्रूगढ़-गोरखपुर-डिबू्रगढ़ होली विशेष गाड़ी का संचलन डिब्रूगढ़ से 12 व 19 मार्च दिन बुधवार को तथा गोरखपुर से 13 एवं 20 मार्च दिन बृहस्पतिवार को दो फेरों के लिए किया जायेगा। इस गाड़ी में एस.एल.आर. के 02, शयनयान श्रेणी के 13 तथा साधारण द्वितीय श्रेणी के 04 कोचों सहित कुल 19 कोच लगाये जायेंगे। उक्त जानकारी वाराणसी मंडल के पीआरओ अशोक कुमार ने दी। बताया कि 05978 डिब्रूगढ़-गोरखपुर होली विशेष गाड़ी डिबू्रगढ़ से सुबह 09.10 बजे प्रस्थान कर न्यू तिनसुकिया, दीमापुर, चापरमुख, गुवाहाटी, रंगिया, कोकराझार होते हुए दूसरे दिन न्यू अलीपुर द्वार, न्यू जलपाईगुड़ी, किशनगंज, नवगछिया, बरौनी, मुजफ्फरपुर, हाजीपुर, सीवान से शाम को 4.40 बजे छूटकर देवरिया सदर से 17.40 छूटकर गोरखपुर 19.00 बजे पहुंचेगी। वापसी यात्रा में 05977 गोरखपुर-डिब्रूगढ़ होली विशेष गाड़ी गोरखपुर से रात के 9.30 बजे प्रस्थान कर देवरिया सदर, सीवान से 11.57 बजे छूटकर दूसरे दिन छपरा, मुजफ्फरपुर, बरौनी, नवगछिया, कटिहार, अलुवाबारी रोड, न्यू जलपाईगुड़ी, न्यू अलीपुर द्वार, न्यू बोगाईगांव, कामख्या, जागीरोड, तीसरे दिन चापरमुख, लमडिंग, दीमापुर, सिमालगुड़ी, न्यू तिनसुकिया से छूटकर डिब्रूगढ़ सुबह 10.30 बजे पहुंचेगी।

लेटेस्ट   Hindi News ,    बॉलीवुड न्यूज,   बिजनेस न्यूज,   टेक ,   ऑटो,   करियर , और   राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।