टीडीसी पार्ट थर्ड की दो सत्रों की परीक्षा 9 मई से
सीवान, हिन्दुस्तान संवाददाता।सीवान, हिन्दुस्तान संवाददाता। शहर के चार परीक्षा केन्द्रों पर टीडीसी पार्ट थर्ड 2021-24 परीक्षा 2023 व टीडीसी पार्ट थर्ड सत्र 2022-25 परीक्षा 2025 9 मई से शुरू हो रही है।...

सीवान, हिन्दुस्तान संवाददाता। शहर के चार परीक्षा केन्द्रों पर टीडीसी पार्ट थर्ड 2021-24 परीक्षा 2023 व टीडीसी पार्ट थर्ड सत्र 2022-25 परीक्षा 2025 9 मई से शुरू हो रही है। दो सत्रों की हो रही टीडीसी पार्ट थर्ड परीक्षा के लिए शहर के डीएवी पीजी कॉलेज, राजा सिंह कॉलेज, विद्या भवन महिला कॉलेज व जेडए इस्लामियां पीजी कॉलेज को परीक्षा केन्द्र बनाया गया है। जेपीयू के परीक्षा नियंत्रक डॉ. अशोक कुमार मिश्रा ने बताया कि 19 मई तक दो पालियों में परीक्षा आयोजित की गई है। पहली पाली सुबह 9 से 12 व दूसरी पाली 1.15 से 4.15 तक ली जायेगी।
वहीं, 20 मई को पहली पाली में साइंस व कॉमर्स जबकि दूसरी पाली में आर्ट्स के परीक्षार्थी जेनरल इन्वार्यमेंट स्टडिज विषय की परीक्षा देंगे। परीक्षा नियंत्रक ने बताया कि ग्रुप ए में इकोनॉमिक्स, सोशियोलॉजी, इंग्लिश, उर्दू, मैथ व रुरल इकोनॉमिक्स, ग्रुप बी में हिस्ट्री, संस्कृत, हिन्दी, फिलॉस्पी, म्यूजिक व भोजपुरी, ग्रुप सी में पॉलिटिकल साइंस, जूलॉजी, बॉटनी, होम साइंस व कॉमर्स व ग्रुप डी में साइकोलॉजी, केमेस्ट्री, फिजिक्स, ज्योग्राफी व एलएसडब्ल्यू विषय है। उन्होंने बताया कि पहले दिन 9 मई को ग्रुप ए में इकोनॉमिक्स, सोशियोलॉजी, इंग्लिश, उर्दू, मैथ व रुरल इकोनॉमिक्स की फिफ्थ पेपर व दूसरी पाली में ग्रुप बी में हिस्ट्री, संस्कृत, हिन्दी, फिलॉस्पी, म्यूजिक व भोजपुरी विषय के परीक्षार्थी अपने-अपने विषयों में फिफ्थ पेपर की परीक्षा देंगे। इसी प्रकार से अन्य तिथियों पर ग्रुप व पेपर वार परीक्षाएं आयोजित की जायेंगी। इधर, टीडीसी पार्ट थर्ड 2021-24 परीक्षा 2023 व टीडीसी पार्ट थर्ड सत्र 2022-25 परीक्षा 2025 में, डीएवी पीजी कॉलेज परीक्षा केन्द्र पर राजा सिंह कॉलेज, विद्या भवन महिला कॉलेज व मजहरुलहक डिग्री कॉलेज तरवारा के छात्र-छात्राएं परीक्षा देंगे। राजा सिंह कॉलेज परीक्षा केन्द्र पर जेडए इस्लामियां पीजी कॉलेज व आरबीजीआर कॉलेज महाराजगंज, विद्या भवन महिला कॉलेज केन्द्र पर देशरत्न राजेन्द्र डिग्री कॉलेज जीरादेई, हरेराम कॉलेज मैरवा व माता रोहिणी देवी छट्ठू राम डिग्री कॉलेज मैरवा के परीक्षार्थी परीक्षा में शामिल होंगे। जेडए इस्लामियां पीजी कॉलेज परीक्षा केन्द्र पर डीएवी पीजी कॉलेज सीवान, नारायण कॉलेज गोरेयाकोठी व दारोगा प्रसाद राय डिग्री कॉलेज सीवान के छात्र-छात्राएं परीक्षा में शामिल होंगे।
लेटेस्ट Hindi News , बॉलीवुड न्यूज, बिजनेस न्यूज, टेक , ऑटो, करियर , और राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।