Teachers Honored for Excellence at Bihar Education Event in Patna सीवान जिले के पांच शिक्षकों को उत्कृष्ट कार्यके लिए सम्मान , Siwan Hindi News - Hindustan
Hindi NewsBihar NewsSiwan NewsTeachers Honored for Excellence at Bihar Education Event in Patna

सीवान जिले के पांच शिक्षकों को उत्कृष्ट कार्यके लिए सम्मान

भगवानपुर हाट, एक संवाददाता। के लिए सम्मानित किया गया। टीचर ऑफ बिहार द चेंज मेकर्स के तत्वाधान में पटना के ऐन इंस्टीट्यूट ऑफ सोशल स्ट्डी

Newswrap हिन्दुस्तान, सीवानTue, 15 April 2025 03:40 PM
share Share
Follow Us on
सीवान जिले के पांच शिक्षकों को उत्कृष्ट कार्यके लिए सम्मान

भगवानपुर हाट, एक संवाददाता। प्रखंड के मिडिल स्कूल जुआफर के दो शिक्षकों सहित जिले के पांच शिक्षकों को रविवार को पटना में उनके उत्कृष्ट कार्यों के लिए सम्मानित किया गया। टीचर ऑफ बिहार द चेंज मेकर्स के तत्वाधान में पटना के ऐन इंस्टीट्यूट ऑफ सोशल स्ट्डीज के वार्षिकोत्सव कार्यक्रम में इन शिक्षकों को सम्मानित किया गया। इस कार्यक्रम में शिक्षा विभाग के अतिरिक्त अपर मुख्य सचिव डॉ. सिद्धार्थ मुख्य अतिथि थे। इस अवसर पर शिक्षा के क्षेत्र में उत्कृष्ट कार्यों के लिए सीवान जिले के भगवानपुर हाट प्रखंड के मिडिल स्कूल जुआफर के आफताब आलम एवं विनय कुमार सिंह को सम्मानित किया गया। सम्मानित होने वाले इन शिक्षकों ने बताया कि उनलोगों के साथ-साथ गोरेयाकोठी प्रखंड के मिडिल स्कूल चांचोपाली के शिक्षक राजीव रंजन तिवारी, रघुनाथपुर के हाई स्कूल सह इंटर कॉलेज निखती कला की शिक्षिका डॉ. पूनम कुमारी व मिडिल स्कूल दूधा की शिक्षिका अनुपमा प्रियदर्शनी को भी सम्मानित किया गया। उन्होंने बताया कि यह कार्यक्रम राष्ट्रीय शिक्षा नीति 2020 एवं शिक्षा में प्रोफेशनल लर्निंग कम्युनिटी की भूमिका विषय पर आधारित था। इन चयनित शिक्षकों को यह सम्मान अपने स्कूल में बेहतर पढ़ाई और बच्चों के सर्वांगीण विकास के लिए किए गए उत्कृष्ट कामों के लिए दिया गया। इस कार्यक्रम के मुख्य अतिथि शिक्षा विभाग के अतिरिक्त मुख्य अपर सचिव डॉ. सिद्धार्थ ने राष्ट्रीय शिक्षा नीति 2020 और शिक्षा में प्रोफेशनल लर्निंग कम्युनिटी की भूमिका पर जोर दिया। इस कार्यक्रम में पूरे राज्य भर के शिक्षकों ने भाग लिया। इसमें शिक्षा को बेहतर बनाने पर चर्चा की गई। शिक्षकों ने बताया कि कार्यक्रम में यह बताया गया कि प्रोफेशनल लर्निंग कम्युनिटी यानी शिक्षकों के आपसी सहयोग से नई शिक्षा नीति को लागू करने में और मददगार हो सकता है।

लेटेस्ट   Hindi News ,    बॉलीवुड न्यूज,   बिजनेस न्यूज,   टेक ,   ऑटो,   करियर , और   राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।