snake bite a man in madhubani district while he was playing with him गेहुमन सांप को पकड़ गांव में घूमता रहा, डंसने से मौत; VIDEO बनाते रहे लोग, Bihar Hindi News - Hindustan
Hindi Newsबिहार न्यूज़snake bite a man in madhubani district while he was playing with him

गेहुमन सांप को पकड़ गांव में घूमता रहा, डंसने से मौत; VIDEO बनाते रहे लोग

  • स्थानीय लोगों ने बताया कि गांव में किसी के घर में रहे जहरीले गेहुमन सांप को युवक ने पकड़ लिया। फिर उसके साथ खेलते हुए पूरे गांव में भ्रमण करता रहा। यह देख गांव के लोग उसे मना करते रहे और वीडीयो भी बनाते रहे।

Nishant Nandan लाइव हिन्दुस्तान, मधुबनीFri, 7 Feb 2025 11:11 AM
share Share
Follow Us on
गेहुमन सांप को पकड़ गांव में घूमता रहा, डंसने से मौत; VIDEO बनाते रहे लोग

बिहार में खतरनाक सांप से खेलना एक युवक को महंगा पड़ गया। मधुबनी में सांप लेकर गांव में घूम रहे एक शख्स को सांप ने डंस लिया। सांप के डंसने से उसकी मौत हो गई है। बताया जा रहा है कि बेनीपट्टी अंचल के सोहरौल गांव के 25 वर्षीय युवक इंदल यादव का जहरीले सांप के काटने से मौत हो गई।

स्थानीय लोगों ने बताया कि गांव में किसी के घर में रहे जहरीले गेहुमन सांप को युवक ने पकड़ लिया। फिर उसके साथ खेलते हुए पूरे गांव में भ्रमण करता रहा। यह देख गांव के लोग उसे मना करते रहे और वीडीयो भी बनाते रहे। इस दौरान सांप ने युवक को कई बार डस लिया। अस्पताल में मौत हो गई।

ये भी पढ़ें:हिंदुओं के शव जलाने में दिक्कत, मुर्दों के लिए कहां जिंदा लोग कर रहे अनशन
ये भी पढ़ें:तेजस्वी ने दिखाया लूटपाट का VIDEO, नीतीश सरकार को घेर कसा तंज

इस घटना का जो वीडियो सामने आया है उसमें नजर आ रहा है कि मौत से पहले इस युवक ने सांप को पकड़ रखा है। वो उसे लेकर कभी बैठ जाता है तो कभी उसे गले मं लगा लेता है। लेकिन यह खतरनाक खेल उसकी जिंदगी पर भारी पड़ गया। इस सांप ने उसे अचानक डस लिया।

इसके बाद वो युवक अचेत होकर एक घर के पास गिर गया। जब तक लोगों को कुछ समझ में आता उसकी जान चली गई थी। कहा जा रहा है कि जब युवक ने इस सांप को पकड़ा था तब कई लोगों ने उसे सांप से नहीं खेलने की हिदायत भी दी थी लेकिन उसने इन लोगों की बात नहीं सुनी। आखिरकार सांप के डसने से युवक की मौत हो गई।

ये भी पढ़ें:क्या है 'पेन', जिसके बिना अब बिहार के स्कूलों में छात्रों का नहीं होगा एडमिशन
ये भी पढ़ें:पटना में कारोबारी से 1 करोड़ रंगदारी की डिमांड, 15 दिनों की मोहलत और धमकी