गेहुमन सांप को पकड़ गांव में घूमता रहा, डंसने से मौत; VIDEO बनाते रहे लोग
- स्थानीय लोगों ने बताया कि गांव में किसी के घर में रहे जहरीले गेहुमन सांप को युवक ने पकड़ लिया। फिर उसके साथ खेलते हुए पूरे गांव में भ्रमण करता रहा। यह देख गांव के लोग उसे मना करते रहे और वीडीयो भी बनाते रहे।

बिहार में खतरनाक सांप से खेलना एक युवक को महंगा पड़ गया। मधुबनी में सांप लेकर गांव में घूम रहे एक शख्स को सांप ने डंस लिया। सांप के डंसने से उसकी मौत हो गई है। बताया जा रहा है कि बेनीपट्टी अंचल के सोहरौल गांव के 25 वर्षीय युवक इंदल यादव का जहरीले सांप के काटने से मौत हो गई।
स्थानीय लोगों ने बताया कि गांव में किसी के घर में रहे जहरीले गेहुमन सांप को युवक ने पकड़ लिया। फिर उसके साथ खेलते हुए पूरे गांव में भ्रमण करता रहा। यह देख गांव के लोग उसे मना करते रहे और वीडीयो भी बनाते रहे। इस दौरान सांप ने युवक को कई बार डस लिया। अस्पताल में मौत हो गई।
इस घटना का जो वीडियो सामने आया है उसमें नजर आ रहा है कि मौत से पहले इस युवक ने सांप को पकड़ रखा है। वो उसे लेकर कभी बैठ जाता है तो कभी उसे गले मं लगा लेता है। लेकिन यह खतरनाक खेल उसकी जिंदगी पर भारी पड़ गया। इस सांप ने उसे अचानक डस लिया।
इसके बाद वो युवक अचेत होकर एक घर के पास गिर गया। जब तक लोगों को कुछ समझ में आता उसकी जान चली गई थी। कहा जा रहा है कि जब युवक ने इस सांप को पकड़ा था तब कई लोगों ने उसे सांप से नहीं खेलने की हिदायत भी दी थी लेकिन उसने इन लोगों की बात नहीं सुनी। आखिरकार सांप के डसने से युवक की मौत हो गई।