Sougaat E Modi kits start being distributed in Bihar BJP Eidi amid Waqf Bill protests बिहार में बंटने लगे सौगात-ए-मोदी किट, वक्फ बिल विरोध के बीच भाजपा की ईदी, Bihar Hindi News - Hindustan
Hindi Newsबिहार न्यूज़Sougaat E Modi kits start being distributed in Bihar BJP Eidi amid Waqf Bill protests

बिहार में बंटने लगे सौगात-ए-मोदी किट, वक्फ बिल विरोध के बीच भाजपा की ईदी

बिहार में ईद से पहले गरीब मुस्लिमों को सौगात ए मोदी किट बंटना शुरू हो गए हैं। पटना में भाजपा अल्पसंख्यक मोर्चा के नेताओं ने गुरुवार को मुस्लिम महिलाओं को ये किट वितरित किए।

Jayesh Jetawat लाइव हिन्दुस्तान, पटनाThu, 27 March 2025 04:41 PM
share Share
Follow Us on
बिहार में बंटने लगे सौगात-ए-मोदी किट, वक्फ बिल विरोध के बीच भाजपा की ईदी

बिहार में चुनावी साल में केंद्र सरकार के वक्फ बोर्ड संशोधन बिल पर मुस्लिम संगठन विरोध कर रहे हैं, जिन्हें विपक्षी दलों का भी समर्थन मिला है। इस बीच भारतीय जनता पार्टी (बीजेपी) ईद पर मुसलमानों को ईदी देने जा रही है। राजधानी पटना में भाजपा के 'सौगात-ए-मोदी' किट बंटना शुरू हो गए हैं। पटना में भाजपा नेताओं ने गुरुवार को मुस्लिम महिलाओं और जरूरतमंद लोगों को हाई कोर्ट मजार पर ये किट वितरित किए।

हाई कोर्ट मजार पर भाजपा नेता दानिश इकबाल के नेतृत्व में गुरुवार को सौगात ए मोदी किट बांटे गए। बीजेपी अल्पसंख्यक मोर्चा के पदाधिकारियों को इसकी जिम्मेदारी दी गई है। बीजेपी की ओर से देश भर में 32 लाख गरीब मुस्लिमों को यह किट बांटने का लक्ष्य रखा गया है। इसकी शुरुआत बीते मंगलवार को दिल्ली से की गई थी। बताया जा रहा है कि बीजेपी के इस किट में खाने-पीने की चीजों के साथ कपड़े, ड्राई फ्रूट्स जैसी चीजें हैं। पार्टी नेताओं का कहना है कि गरीब लोग भी अच्छे से अपने परिवार के साथ ईद मना सके, इसलिए ये किट बांटे जा रहे हैं।

ये भी पढ़ें:वक्फ बिल पर मुस्लिम संगठनों को समर्थन देने की होड़,तेजस्वी के बाद पीके भी पहुंचे

दूसरी ओर, बिहार में ऑल इंडिया मुस्लिम पर्सनल लॉ बोर्ड समेत अन्य मुस्लिम संगठनों के नेतृत्व में वक्फ संशोधन बिल को लेकर मोदी सरकार के खिलाफ प्रदर्शन किया जा रहा है। बुधवार को पटना में हुए महाधरना में राजद सुप्रीमो लालू प्रसाद यादव, पूर्व डिप्टी सीएम तेजस्वी यादव और जन सुराज के संस्थापक प्रशांत किशोर समेत कई नेता शामिल हुए थे।

बता दें कि बिहार में इस साल अक्टूबर-नवंबर में विधानसभा चुनाव होने हैं। इससे पहले राजनीतिक पारा गर्माया हुआ है। खासकर मुस्लिम मतदाताओं को साधने के लिए विपक्ष जहां वक्फ बोर्ड बिल पर मोदी सरकार को घेरे हुए हैं। वहीं, बीजेपी सौगात ए मोदी किट के जरिए मुसलमानों को लुभाने में जुटी है। इसके अलावा जेडीयू, आरजेडी, लोजपा समेत कई अन्य दल रमजान के महीने में इफ्तार पार्टियों का भी आयोजन कर रहे हैं।