Patna Double murder mother daughter killed in phulwari sharif house पटना डबल मर्डर: फुलवारीशरीफ में मां-बेटी की निर्मम हत्या, अपराधियों ने घर में घुसकर किया हमला, Bihar Hindi News - Hindustan
Hindi Newsबिहार न्यूज़Patna Double murder mother daughter killed in phulwari sharif house

पटना डबल मर्डर: फुलवारीशरीफ में मां-बेटी की निर्मम हत्या, अपराधियों ने घर में घुसकर किया हमला

पटना के फुलवारीशरीफ में सोमवार रात घर में घुसकर अपराधियों ने बुुजुर्ग मां और उनकी बेटी की धारदार हथियार से निर्मम हत्या कर दी। पुलिस मामले की जांच कर रही है। अभी तक अपराधियों का सुराग नहीं लगा है।

Jayesh Jetawat हिन्दुस्तान, पटनाTue, 2 Aug 2022 06:59 AM
share Share
Follow Us on
पटना डबल मर्डर: फुलवारीशरीफ में मां-बेटी की निर्मम हत्या, अपराधियों ने घर में घुसकर किया हमला

बिहार की राजधानी पटना में फुलवारीशरीफ थाना इलाके के उफरपुरा वी प्वाइंट में सोमवार रात एक बुजुर्ग महिला और उसकी विवाहित बेटी की धारदार हथियार से हत्या कर दी गई। अज्ञात अपराधियों ने घर में घुसकर उनपर हमला किया। वारदात के वक्त घर में मां-बेटी ही मौजूद थीं। अपराधी घर में लगे सीसीटीवी कैमरे का डीवीआर भी उठा ले गए। पुलिस ने मामले की जांच शुरू कर दी है।

मृतक बुजुर्ग महिला की पहचान पहचान 75 वर्षीय मानती देवी के रूप में हुई। जबकि बेटी का नाम पूनम कुमारी झा (50) है। मानती मूल रूप से भागलपुर जिले की रहने वाली थीं। घर में अक्सर जाने वाले एक परिचित ने ही सबसे पहले वृद्धा और उनकी बेटी को खून से लथपथ देखा। इसके बाद उसने पूनम के पति सूचना विभाष कुमार झा को सूचना दी। विभाष एग्जीबिशन रोड पर बेकरी चलाते हैं। 

पूनम के पति आनन-फानन में घर पहुंचे। उन्होंने पूनम को अस्पताल में भर्ती करवाया। वृद्धा की मौत मौके पर ही हो चुकी थी जबकि पूनम ने अस्पताल में इलाज के दौरान दम तोड़ दिया। एसएसपी डॉ. मानवजीत सिंह ढिल्लों ने बताया कि हत्या का कारण फिलहाल स्पष्ट नहीं है। पुलिस ने घर को सील कर दिया है। वहां एफएसएल जांच करवायी जायेगी। लूटपाट समेत अन्य पहलुओं पर पुलिस छानबीन करने में जुटी हुई है।

पूनम का बेटा गुड़गांव में स्थित एक विमान कंपनी में इंजीनियर है। फुलवारीशरीफ में पूनम के पति और उनकी मां रहती थीं। इस वारदात के काफी देर बाद तक आसपास के रहने वाले लोगों को इसकी जानकारी नहीं हुई। जिस जगह वारदात हुई वो इलाका सुनसान है। वहां काफी कम मकान बने हैं।

वृद्धा और उसकी बेटी पर हुए हमले में शरीर पर धारदार हथियार के निशान मिले हैं। वृद्धा की लाश घर की सीढ़ी के पास पड़ी थी। बेटी भी उसी जगह घायल अवस्था में मिली। दोनों के सिर पर धारदार हथियार से हमला करने के निशान थे। ऐसा लग रहा है कि दोनों पर जोरदार हमला किया गया है।  मानती देवी के घर और घटनास्थल के आसपास कई सीसीटीवी लगे हैं। पुलिस ने जब पड़ताल की तो पता चला कि अपराधी सीसीटीवी का डीवीआर भी ले गए। यहीं नहीं कुछ नगद रुपए व सामान भी अपराधी लेकर चलते बने। पुलिस की जांच जारी है।