निरीक्षण के दौरान सीएससी परिसर की साफ-सफाई को लेकर निर्देश जारी
सरायगढ़ में सीएचसी की जांच डीपीएम मो. मिनतुल्लाह और डीपीसी बालकृष्ण चौधरी ने की। उन्होंने साफ-सफाई के निर्देश दिए और इमरजेंसी वार्ड, लेबर रूम, दवा काउंटर की स्थिति देखी। स्वास्थ्य प्रबंधक को गंदगी दूर...

सरायगढ़, निज संवाददाता। सीएचसी का गुरुवार को डीपीएम मो. मिनतुल्लाह और डीपीसी बालकृष्ण चौधरी ने जांच की। डीपीएम ने लेबर रूम, दवा काउंटर, इमरजेंसी वार्ड सहित अन्य वार्डों की जांच की। डीपीएम ने स्वास्थ्य प्रबंधक प्रेमचंद रंजन को सीएचसी की साफ सफाई रखने का निर्देश दिया। उन्होंने सीएससी परिसर में गंदे पानी को भी ब्लीचिंग पाउडर डालकर साफ-सफाई करने को कहा। डीपीएम ने कहा कि सीएससी परिसर में कहीं भी गंदगी नहीं रहना चाहिए। उन्होंने इमरजेंसी वार्ड के बेड के चादर को भी नियमित रूप से साफ सफाई रखने निर्देश दिया। उन्होंने कहा कि सफाई कर्मियों की लापरवाही बर्दाश्त नहीं की जाएगी।
सीएचसी की नियमित रूप से साफ सफाई करना अनिवार्य है। डीपीएम ने लेबर रूम पहुंचकर प्रसव कराने आई महिलाओं से भी पूछताछ की। अस्पताल से मिलने वाली सुविधा के बारे में जानकारी ली। डीपीएम ने लगभग एक घंटे तक सीएचसी की जांच की और आवश्यक दिशा निर्देश दिए। डीपीएम ने बताया कि सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र किशनपुर सहित अन्य जगहों की भी जांच कर स्वास्थ्य प्रबंधक को आवश्यक दिशा निर्देश दिया गया है। मौके पर प्रभारी चिकित्सा पदाधिकारी डॉ. चंद्रभूषण मंडल, डॉ. रामनिवास प्रसाद, बीसीएम तपेश कुमार, एकाउंटेंट राजीव रंजन मिश्र, लीलानंद सिंह आदि मौजूद थे।
लेटेस्ट Hindi News , बॉलीवुड न्यूज, बिजनेस न्यूज, टेक , ऑटो, करियर , और राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।