Take a cruise on Ganga in Patna on New Year From Dighaghat to Gaighat know couple fare and menu नए साल पर पटना में क्रूज से गंगा की सैर; दीघाघाट से गायघाट तक, जानें कपल किराया और मेन्यू, Bihar Hindi News - Hindustan
Hindi Newsबिहार न्यूज़Take a cruise on Ganga in Patna on New Year From Dighaghat to Gaighat know couple fare and menu

नए साल पर पटना में क्रूज से गंगा की सैर; दीघाघाट से गायघाट तक, जानें कपल किराया और मेन्यू

क्रूज पर भ्रमण के साथ नॉनवेज खाना-पीना सब मिलेगा। पूरे क्रूज की बुकिंग वाले पर्यटकों को टिकट शुल्क पर सिर्फ भ्रमण कराया जाएगा और चाय, स्नेक्स दिए जाएंगे। क्रूज संग गंगा की सैर दिन में होने के साथ रात में भी होगी। जो दीघा घाट से लेकर गायघाट तक घूमाएगा

sandeep हिन्दुस्तान, कार्यालय संवाददाता, पटनाWed, 1 Jan 2025 04:50 PM
share Share
Follow Us on
नए साल पर पटना में क्रूज से गंगा की सैर; दीघाघाट से गायघाट तक, जानें कपल किराया और मेन्यू

राजधानी पटना में पर्यटन विकास निगम ने भी लोगों के नए साल के जश्न को यादगार बनाने की तैयारी कर ली है। 40 सीटर वाला क्रूज सजधज कर तैयार है। गंगा की लहरों के बीच क्रूज से सैर के दौरान वेज-ननवेज के लजीज व्यंजनों भी परोसे जाएंगे। पर्यटक चाहें तो जहाज की पूरी बुकिंग भी पार्टी मनाने के लिए कर सकते हैं। पूरे क्रूज की बुकिंग पर दस फीसदी की छूट कपल के लिए टिकट शुल्क 1100 रुपए और पूरे क्रूज की बुकिंग एक घंटे के लिए 8.5 हजार, दो घंटे के लिए 14.5 हजार और तीन घंटे के लिए 17.5 हजार है। नए साल के मौके पर इस शुल्क पर दस फीसदी की छूट दी जा रही है

। प्रति पर्यटक का टिकट शुल्क 700 रुपए है। इसमें पर्यटकों को एक घंटे तक गंगा का भ्रमण कराया जाएगा। दीघा घाट से लेकर गायघाट तक। पांच साल से कम उम्र के बच्चों को शुल्क नहीं लगेगा। प्रति व्यक्ति 1950 रुपए की बुकिंग पर भ्रमण के साथ नॉनवेज खाना-पीना सब मिलेगा। पूरे क्रूज की बुकिंग वाले पर्यटकों को टिकट शुल्क पर सिर्फ भ्रमण कराया जाएगा और चाय, स्नेक्स दिए जाएंगे। क्रूज संग गंगा की सैर दिन में होने के साथ रात में भी होगी।

सुबह नौ बजे से जहाज खुलेगा जो शाम चार बजे तक चलेगा। उसके बाद दोबारा शाम पांच बजे से रात के सात से आठ बजे तक चलेगा। बुकिंग होने पर दस बजे तक भी चलेगा। रोमांच नए साल को यादगार बना देगा। क्रूज संचालक डॉ. आशुतोष ने बताया कि नए साल के मौके पर पिकनिक मनाने के लिए पैकेज निकाला गया है। क्रूज से पर्यटक गंगा की सैर कर सकेंगे। दिन के अलावा रात में भी क्रूज चलाए जाएंगे। दीघा घाट के टिकट काउंटर से आज बुकिंग करा सकते हैं।