Tanishq Jewellery Loot: आरण्य देवी मंदिर के पास झुकाया सिर फिर तनिष्क में लूटपाट, लुटेरों का नया वीडियो आया सामने
- Tanishq Jewellery Loot: इस वीडियो से पता चला है कि तनिष्क शोरूम में डाका डालने वाले अपराधी आरण्य देवी मंदिर होते पहुंचे थे। उसका वीडियो भी वायरल हो रहा है। उसमें बाइक सवार तीन अपराधियों को मंदिर के रास्ते आते देखा जा रहा है। वीडियो में लाल रंग की बाइक पर मास्क पहने एक अपराधी को देखा जा रहा है।

Tanishq Jewellery Loot: भोजपुर जिले के आरा में हाल ही में दिनदहाड़े तनिष्क ज्वेलर्स में घुस कर लूटपाट करने वाले लुटेरों का नया वीडियो सामने आया है। इस वीडियो से पता चला है कि तनिष्क शोरूम में डाका डालने वाले अपराधी आरण्य देवी मंदिर होते पहुंचे थे। उसका वीडियो भी वायरल हो रहा है। उसमें बाइक सवार तीन अपराधियों को मंदिर के रास्ते आते देखा जा रहा है। वीडियो में लाल रंग की बाइक पर मास्क पहने एक अपराधी को देखा जा रहा है। वहीं काले रंग की पल्सर बाइक पर दो अपराधी दिख रहे हैं। उसमें बाइक चला रहा अपराधी हेलमेट पहने हुए हैं, जबकि पीछे बैठा अपराधी हाफ शर्ट पहने है। हेलमेट पहने बाइक चला रहे अपराधी को मंदिर के पास माथा झुकाते भी देखा जा रहा है।
बहुचर्चित आरा तनिष्क शोरूम लूट कांड में पुलिस की बड़ी सफलता मिली है। पुलिस ने लूट कांड में इस्तेमाल होने वाली एक कार जब्त की है। लूट कांड में शामिल तीसरे अपराधी को भी गिरफ्तार किया गया है। वह वैशाली के विदुपुर थाना क्षेत्र के मंझौली गांव निवासी गौतम कुमार है। वह पश्चिम बंगाल के जेल में बंद और लूट कांड के कथित मास्टरमाइंड चंदन कुमार उर्फ प्रिंस का मुख्य शागिर्द बताया जा रहा है।
बता दें कि तनिष्क शोरूम में हुए लूटपाट का वीडियो भी इससे पहले सामने आया था। सीसीटीवी फुटेज में नजर आया था कि किस तरह तनिष्क ज्वेलर्स में दाखिल होने के बाद अपराधियों ने कोहराम मचाया था। अपराधियों ने गार्ड समेत दुकान के अन्य कर्मचारियों को बंधक बना कर जमकर लूटपाट की थी। अपराधी इसके बाद फरार भी हो गए थे लेकिन बाद में दो लुटेरे पुलिस की गोली से घायल हो गए और पकड़े गए। इस मामले में पुलिस की तफ्तीश लगातार जारी है।