The one who has been doing scams since the age of 4 is now giving sermons Samrat Choudhary attacks Tejashwi job claim जो 4 साल की उम्र से घोटाला कर रहा हो, वो अब प्रवचन दे रहा; तेजस्वी के नौकरी वाले दावे पर सम्राट चौधरी का हमला, Bihar Hindi News - Hindustan
Hindi Newsबिहार न्यूज़The one who has been doing scams since the age of 4 is now giving sermons Samrat Choudhary attacks Tejashwi job claim

जो 4 साल की उम्र से घोटाला कर रहा हो, वो अब प्रवचन दे रहा; तेजस्वी के नौकरी वाले दावे पर सम्राट चौधरी का हमला

डिप्टी सीएम ने तेजस्वी यादव पर हमला बोलते हुए कहा कि जो व्यक्ति चार वर्ष की उम्र से घोटाले कर रहा हो, वो हमें राजा हरिश्चंद्र की तरह उपदेश दे रहा है। तेजस्वी लाख कोशिश कर लें ,अपने मां- बाप का पाप छुपा नहीं पाएंगे। उन्होंने लालू परिवार पर निशाना साधते हुआ कहा कि ये लोग सिर्फ विक्टिम कार्ड खेलते हैं

sandeep लाइव हिन्दुस्तान, पटनाMon, 24 March 2025 04:56 PM
share Share
Follow Us on
जो 4 साल की उम्र से घोटाला कर रहा हो, वो अब प्रवचन दे रहा; तेजस्वी के नौकरी वाले दावे पर सम्राट चौधरी का हमला

बिहार विधानसभा के बजट सत्र के दौरान नेता प्रतिपक्ष तेजस्वी यादव के सवालों का जवाब देते हुए डिप्टी सीएम सह वित्त मंत्री सम्राट चौधरी ने जमकर निशाना साधा। उपमुख्यमंत्री रहते हुए नौकरी देने का दावा करने वाले तेजस्वी यादव पर सम्राट चौधरी ने कहा कि इनके पास तो पावर ही नहीं था। ये तो पथ निर्माण मंत्री थे। न तो वित्त मंत्री और न ही शिक्षा मंत्री थे। तंज कसते हुए डिप्टी सीएम ने कहा कि ये जब 4 साल के थे, तब से नौकरी बांट रहे हैं। जो व्यक्ति चार वर्ष की उम्र से घोटाले कर रहा हो वो हमें राजा हरिश्चंद्र की तरह उपदेश दे रहा है

उपमुख्यमंत्री ने कहा कि 1990 से 2005 तक 94 हजार सरकारी नौकरी थी, वहीं नीतीश कुमार के नेतृत्व में 2005 से 2020 तक साढ़े 7 लाख से ज्यादा नौकरी देने का काम हुआ है। ये लोग कहते हैं कि तेजस्वी उपमुख्यमंत्री थे। मैं ये जानना चाहता हूं कि बिना मुख्यमंत्री की सहमति के विजय सिन्हा और मैं खुद एक भी लोगों को नौकरी नहीं दे सकते। हम लोग तो फिर भी दो हैं, तेजस्वी तो अकेले थे, इनके पास न तो वित्त विभाग था, न ही शिक्षा विभाग। वित्त मंत्री के पास तो फिर भी फाइल आती है। इनके पास तो वो भी नहीं आती थी। इनको तो कोई पवार भी नहीं थी। ये तो पथ निर्माण मंत्री थे।

ये भी पढ़ें:नीतीश और निशांत पर घमासान; विधानसभा में तेजस्वी और सम्राट चौधरी के बीच नोकझोंक
ये भी पढ़ें:लौंडा नाच बिहार की संस्कृति, आप भी ताली बजाते थे; तेजस्वी का सम्राट चौधरी पर तंज

सम्राट चौधरी ने कहा कि तेजस्वी लाख कोशिश कर लें, लेकिन अपने मां-बाप का पाप छुपा नहीं पाएंगे। लालू परिवार पर भी निशाना साधते हुए कहा कि ये लोग सिर्फ विक्टिम कार्ड खेलते हैं। इन लोगों ने बिहार को बर्बाद कर दिया। लालू यादव जो कहते हैं, वो कभी नहीं करते। उपमुख्यमंत्री ने विधानसभा में विनियोग विधेयक पर सरकार का पक्ष रखते हुए उन्होंने कहा कि बिहार पिछले दो वर्षों से 98 -97 फीसदी राशि खर्च कर रहा है। इस बार भी इससे कम राशि खर्च नहीं होगी। विधानसभा से 3.21 लाख का विनियोग विधेयक पारित हुआ। बिहार में 350 डिग्री कालेज खोलने की घोषणा भी की।

ये भी पढ़ें:वेतन का पैसा नहीं और पीट रहे समृद्धि का डंका,तेजस्वी ने बजट बढ़ाने पर उठाया सवाल

उपमुख्यमंत्री सह वित्तमंत्री सम्राट चौधरी ने सोमवार को विधानमंडल के दोनों सदनों में वित्तीय वर्ष 2025-26 के लिए हरित बजट की कॉपी सदन के पटल पर रखा। सरकार ने वित्तीय वर्ष 2025-26 में नवीकरणीय ऊर्जा,जल संरक्षण,वनीकरण,अपशिष्ट प्रबंधन और प्रदूषण नियंत्रण के लिए 15588 करोड़ का प्रावधान किया है जो पिछले वर्ष 2024-25 के लिए 13823 करोड़ की तुलना में 12.77 फीसदी अधिक है।