Two groups of children clashed in Gaya stones pelting police force deployed गया में भिड़े बच्चों के दो गुट, जमकर चले पत्थर; पुलिस फोर्स तैनात, Bihar Hindi News - Hindustan
Hindi Newsबिहार न्यूज़Two groups of children clashed in Gaya stones pelting police force deployed

गया में भिड़े बच्चों के दो गुट, जमकर चले पत्थर; पुलिस फोर्स तैनात

गया शहर में बुधवार रात को बच्चों के दो गुटों के बीच जमकर पथराव हुआ। पुलिस के आने से पहले सभी भाग निकले। मौके पर फोर्स तैनात की गई है।

Jayesh Jetawat लाइव हिन्दुस्तान, गयाWed, 19 March 2025 11:51 PM
share Share
Follow Us on
गया में भिड़े बच्चों के दो गुट, जमकर चले पत्थर; पुलिस फोर्स तैनात

बिहार के गया में बुधवार को शहर के मुरारपुर काली स्थान के पास किसी बात को लेकर बच्चों के दो गुटों में झगड़ा हो गया। देखते ही देखते उनके बीच पथराव होने लगा। दोनों गुटों की ओर से जमकर पत्थर चले। इस घटना के बाद क्षेत्र में अफरातफरी मच गई। कोतवाली थाना पुलिस तुरंत मौके पर पहुंची, तब तक पथराव उपद्रवी भाग निकले। मौके पर भारी पुलिस फोर्स की तैनाती की गई है। पथराव में किसी के घायल होने की सूचना नहीं है।

पुलिस के अनुसार बच्चों के दो गुटों में पथराव शुरू हुआ। जब स्थानीय लोग घरों से बाहर आए तो पुलिस को सूचना दी गई। इसके बाद पथराव कर रहे लड़के वहां से भाग निकले। पुलिस का कहना है कि दोनों गुटों के बच्चे बाहरी थी। क्षेत्र में लगे सीसीटीवी कैमरे के फुटेज खंगाले जा रहे हैं। उपद्रवियों की पहचान कर उनके खिलाफ कार्रवाई की जाएगी।

ये भी पढ़ें:दोस्तों ने किडनैप किया, फिर मारकर जमीन में गाड़ दिया; जिंदा नहीं खोज पाई पुलिस

फिलहाल इलाके में स्थिति शांतिपूर्ण है। पुलिस बल की तैनाती कर निगरानी रखी जा रही है। गया के एसएसपी आनंद कुमार ने मामले की गंभीरता को देखते हुए सिटी एसपी और कोतवाली थानाध्यक्ष को तुरंत एक्शन लेने के निर्देश दिए। सिटी एसपी ने भी मौके पर पहुंच कर स्थिति का जायजा लिया और स्थानीय लोगों से पूछताछ की।