Uproar over the death of two people in a road accident Bhabhua Chainpur road blocked for two hours सड़क हादसे में दो लोगों की मौत पर हंगामा; भभुआ-चैनपुर रोड 2 घंटे तक जाम, मुआवजे की मांग पर अड़े परिजन, Bihar Hindi News - Hindustan
Hindi NewsBihar NewsUproar over the death of two people in a road accident Bhabhua Chainpur road blocked for two hours

सड़क हादसे में दो लोगों की मौत पर हंगामा; भभुआ-चैनपुर रोड 2 घंटे तक जाम, मुआवजे की मांग पर अड़े परिजन

भभुआ जिले में दो अलग-अलग सड़क हादसों में 2 लोगों की मौत हो गई, जबकि दो महिलाएं घायल हो गई हैं, जिसमें एक की हालत गंभीर बनी हुई हैं। सारंगपुर में 45 साल के जितेंद्र की मौत पर ग्रामीणों ने हंगामा किया। और भभुआ-चैनपुर मार्ग पर जाम लगा दिया। जिससे 2 घंटे तक यातायात बाधित रहा।

sandeep हिन्दुस्तान, भभुआSat, 26 Oct 2024 04:09 PM
share Share
Follow Us on
सड़क हादसे में दो लोगों की मौत पर हंगामा; भभुआ-चैनपुर रोड 2 घंटे तक जाम, मुआवजे की मांग पर अड़े परिजन

भभुआ जिले में हुई सड़क दुर्घटनाओं में एक महिला सहित दो लोगों की दर्दनाक मौत हो गई, वहीं दो महिलाएं घायल हो गईं। जिसमें एक की हालत गंभीर बनी हुई है, जिसका इलाज यूपी के चंदौली के अस्पताल में चल रहा है। सारंगपुर की घटना शनिवार की सुबह और कर्जी गांव की घटना शुक्रवार की रात में हुई है। मृतकों में 45 वर्षीय पुत्र जितेंद्र साह और चैनपुर थाना क्षेत्र के कर्जी गांव निवासी कुमारी गुंजन शामिल हैं। घायलों में कर्जी गांव के मुरली पटेल और रामबली यादव की पत्नियां शामिल हैं। मुरली की पत्नी का इलाज यूपी के चंदौली जिला के अस्पताल में इलाज चल रहा है।

सारंगपुर की घटना से नाराज ग्रामीणों ने भभुआ-चैनपुर पथ को सुवरा नदी के पास जाम कर दिया। सड़क पर आड़े ट्रैक्टर खड़ा कर दिया, जिससे दोनों ओर से आने-जाने वाहनों की कतार दो घंटे तक लगी रही। सूचना पर एसडीओ विजय कुमार, एसडीपीओ शिवशंकर कुमार, सीओ पुरुषोत्तम कुमार, थानाध्यक्ष मुकेश कुमार पहुंचे और ग्रामीणों से बात की। वो मुआवजा में चार लाख रुपए की मांग कर रहे थे। अफसरों ने इसकी प्रक्रिया शुरू करने का आश्वासन दिया। एसडीओ ने पारिवारिक लाभ योजना से 20 हजार, मुखिया इस्लाम अंसारी ने कबीर अंत्येष्टि योजना से तीन हजार, जिला पार्षद विकास सिंह उर्फ लल्लू पटेल ने तीन हजार रुपए की सहायता दी। इस दौरान लोजपा के जिलाध्यक्ष गजेंद्र गुप्ता भी थे।

ये भी पढ़ें:गोपालगंज में आगजनी, थाने पर हंगामा, पुलिस से धक्का मुक्की; इतना बवाल क्यों?

परिजनों ने बताया कि जितेंद्र साइकिल से काम पर जा रहा था। वह जैसे ही सारंगपुर मोड़ पर पहुंचा, पीछे से आ रहे ट्रक ने उसे टक्कर मार दी, जिससे वो गिर गया। फिर भागने के चक्कर में चालक ने उसके सिर पर चक्का चढ़ा दिया, जिससे उसका सिर कुचला गया। एसआई विकास कुमार ने शव को अपने कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम कराने के बाद परिजनों को सौंप दिया।

मृतक जितेंद्र मूल रूप से मोहनियां थान क्षेत्र के बरहुली गांव का निवासी था। उसके पिता पिछले 20 वर्षों से अपने नाना के गांव सारंगपुर में परिवार के साथ रह रहे थे। जितेंद्र के तीन बेटे और एक बेटी हैं। बड़े बेटे 25 वर्षीय संदीप कुमार और बेटी ज्योति कुमारी की शादी हो चुकी है। जबकि 23 वर्षीय पीयूष कुमार और 20 वर्षीय नीतीश कुमार की शादी होनी है। उसके पुत्र ऑटो चलाते हैं।

ये भी पढ़ें:निर्माणाधीन अपार्टमेंट की पांचवीं मंजिल से गिरे मिस्त्री और मजदूर की मौत

परिजनों ने बताया कि जितेंद्र साइकिल से काम पर जा रहा था। वह जैसे ही सारंगपुर मोड़ पर पहुंचा, पीछे से आ रहे ट्रक ने उसे टक्कर मार दी, जिससे वो गिर गया। फिर भागने के चक्कर में चालक ने उसके सिर पर चक्का चढ़ा दिया, जिससे उसका सिर कुचला गया। एसआई विकास कुमार ने शव को अपने कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम कराने के बाद परिजनों को सौंप दिया।

मृतक जितेंद्र मूल रूप से मोहनियां थान क्षेत्र के बरहुली गांव का निवासी था। उसके पिता पिछले 20 वर्षों से अपने नाना के गांव सारंगपुर में परिवार के साथ रह रहे थे। जितेंद्र के तीन बेटे और एक बेटी हैं। बड़े बेटे 25 वर्षीय संदीप कुमार और बेटी ज्योति कुमारी की शादी हो चुकी है। जबकि 23 वर्षीय पीयूष कुमार और 20 वर्षीय नीतीश कुमार की शादी होनी है। उसके पुत्र ऑटो चलाते हैं।

|#+|

चैनपुर के कर्जी गांव की तीन महिलाएं शुक्रवार की रात शौच करने गांव से बाहर गई थीं। इसी दौरान खरिगावां की ओर से तेज गति से आ रही बोलेरो ने तीनों को रौंद दिया। और फिर बोलेरो लेकर भाग गया। सड़क पर खून से लथपथ तीनों महिलाएं तड़पती रहीं। कर्जी गांव की सड़क से मुखिया पंडुल उपाध्याय आ रहे थे। उनकी नजर पड़ती तो तीनों महिलाओं को अपनी गाड़ी से चैनपुर के सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र लेकर पहुंचे।

चिकित्सक ने प्राथमिक उपचार कर उन्हें रेफर कर दिया। फिर उन्हें सदर अस्पताल ले गए। मुखिया ने फोन कर घायल महिलाओं के परिजनों को सूचना दी, परिजन भी पहुंचे। थानाध्यक्ष विजय प्रसाद ने बताया कि शव का पोस्टमार्टम कराकर परिजनों को सौंप दिया गया। अज्ञात वाहन से धक्का लगने का आवेदन परिजनों ने दिया है। केस दर्ज कर कार्रवाई की जा रही है।