Wherever he goes he ruins Congress chances Dilip Jaiswal takes a dig at Rahul Gandhi Bihar visit जहां जाते हैं, कांग्रेस की लुटिया डुबोते हैं; राहुल गांधी के बिहार दौरे पर दिलीप जायसवाल ने ली चुटकी, Bihar Hindi News - Hindustan
Hindi Newsबिहार न्यूज़Wherever he goes he ruins Congress chances Dilip Jaiswal takes a dig at Rahul Gandhi Bihar visit

जहां जाते हैं, कांग्रेस की लुटिया डुबोते हैं; राहुल गांधी के बिहार दौरे पर दिलीप जायसवाल ने ली चुटकी

राहुल गांधी के बिहार दौरे पर चुटकी लेते हुए बिहार बीजेपी के अध्यक्ष दिलीप जायसवाल ने कहा कि जहां-जहां वो जाते हैं, वहां कांग्रेस की लुटिया डुबोते हैं। इससे पहले छत्तीसगढ़, राजस्थान, महाराष्ट्र और दिल्ली भी गए थे, जहां कांग्रेस की करारी हार हुई थी। अब बिहार आ रहे हैं।

sandeep लाइव हिन्दुस्तान, पटनाSun, 6 April 2025 05:31 PM
share Share
Follow Us on
जहां जाते हैं, कांग्रेस की लुटिया डुबोते हैं; राहुल गांधी के बिहार दौरे पर दिलीप जायसवाल ने ली चुटकी

बिहार विधानसभा चुनाव को लेकर कांग्रेस के पूर्व अध्यक्ष और लोकसभा में नेता प्रतिपक्ष राहुल गांधी दो महीने में तीसरी बार 7 अप्रैल को बिहार आ रहे हैं। जिसको लेकर बिहार कांग्रेस की तैयारियां तेज हो गईं है। इस बीच बिहार बीजेपी के अध्यक्ष दिलीप जायसवाल ने चुटकी ली है। उन्होने कहा कि जहां-जहां राहुल गांधी जाते हैं, वहां कांग्रेस की लुटिया डुबोते हैं। इससे पहले छत्तीसगढ़, राजस्थान, महाराष्ट्र और दिल्ली भी गए थे, जहां कांग्रेस की करारी हार हुई थी। अब अंतिम में बिहार आ रहे हैं। कांग्रेस को अब राजनीतिक मोझ की प्राप्ति निश्चित है।

जायसवाल ने कहा कि राहुल गांधी जिस राज्य में कदम रखते हैं, वहां कांग्रेस की दुर्गति तय होती है। बिहार की जनता अब उनके दिखावे को अच्छी तरह समझ चुकी है। वहीं नेता प्रतिपक्ष तेजस्वी यादव पर निशाना साधते हुए कहा कि दोहरा चरित्र नहीं चलेगा, 2010 में उनके पिताजी ने वक्फ संशोधन बिल की बात की थी। तेजस्वी को चाहिए कि वो अपने पिता के विचारों और विरासत को देखें। लोग तेजस्वी को नहीं लालू यादव को जानते हैं। तेजस्वी उन्ही के नाम पर राजनीति कर रहे हैं।

ये भी पढ़ें:राहुल गांधी ने सफेद टी-शर्ट पहन कर बेगूसराय में युवाओं को बुलाया, चलाई नई मुहिम
ये भी पढ़ें:राहुल कल बिहार में, पहले बेगूसराय में कन्हैया की यात्रा फिर पटना में सम्मेलन
ये भी पढ़ें:कांग्रेस में लौटेगा इंदिरा वाला दौर, राहुल गांधी ने तय किया टिकट का फॉर्मूला

आपको बता दें राहुल गांधी के 7 अप्रैल को प्रस्तावित बिहार दौरे से पहले कांग्रेस प्रदेश अध्यक्ष राजेश कुमार और कांग्रेस विधायक दल के नेता शकील अहमद ने तेजस्वी यादव से मुलाकात की। जिसे काफी अहम माना जा रहा है। कांग्रेस प्रदेश अध्यक्ष की ये तेजस्वी से पहली मुलाकात है। जानकारी के मुताबिक इस बैठक में विधानसभा चुनाव से संबंधित कई मुद्दों को लेकर बातचीत हुई है।