Who painted Nitish Kumar good governance posters in Patna JDU got angry पटना में नीतीश कुमार के सुशासन वाले पोस्टरों पर किसने पोता रंग? भड़की जेडीयू, Bihar Hindi News - Hindustan
Hindi NewsBihar NewsWho painted Nitish Kumar good governance posters in Patna JDU got angry

पटना में नीतीश कुमार के सुशासन वाले पोस्टरों पर किसने पोता रंग? भड़की जेडीयू

पटना में सीएम नीतीश कुमार के पोस्टरों पर रंग पोतने का मामला सामने आया है। जिन पोस्टरों में नीतीश सरकार की उपलब्धियां और बधाई संदेश लिखे थे, उन्हें रंग से पोत दिया गया है। हालांकि पोस्टरों को पोतने वाले कौन है? इसका पता अभी तक नहीं चल सका है।

sandeep लाइव हिन्दुस्तान, पटनाTue, 29 April 2025 04:43 PM
share Share
Follow Us on
पटना में नीतीश कुमार के सुशासन वाले पोस्टरों पर किसने पोता रंग? भड़की जेडीयू

राजधानी पटना में मुख्यमंत्री नीतीश के पोस्टरों के साथ छेड़छाड़ का मामला सामने आया है। सीएम हाउस और राजभवन के इलाके में लगे पोस्टरों को रंग से पोत दिया गया है। इन पोस्टरों में नीतीश सरकार की उपलब्धियां और बधाई संदेश लिखे थे। वीवीआईपी इलाके में हुई इस घटना से सवाल खड़े हो रहे हैं। हालांकि अभी तक ये पता नहीं चल सका है कि पोस्टरों को पोतने वाले कौन है? और किसकी कारस्तानी हो सकती है। रंग पोतने वालों ने मुख्यमंत्री का चेहरा भी पोत दिया है। एक दीवार पर लाइन से कई पोस्टर लगे हैं। जिन्हें कथई रंग से पोत दिया गया है। इस घटना के बाद से जेडीयू भड़की हुई है।

जदयू के राष्ट्रीय प्रवक्ता अभिषेक मिश्रा ने कहा कि ये जांच विषय है। सीसीटीवी से उन लोगों की पहचान हो जाएगी, जिन्होने इस काम अंजाम दिया है। उन्होने कहा कि नीतीश कुमार का चेहरा रंग से पोतने से से उनके विकास और उपलब्धियों को नहीं छिपाया जा सकता है। नीतीश कुमार पर बिहार की जनता को पूरा भरोसा है।

ये भी पढ़ें:महागठबंधन में CM फेस पर रार! कांग्रेस नेता को मुख्यमंत्री घोषित करने की मांग

वहीं बीजेपी प्रवक्ता कुंतल कृष्ण ने कहा कि ये काम आरजेडी के गुंड़ों ने किया है, जो बिहार में जंगलराज लाना चाहते हैं। ये रंग नीतीश कुमार के पोस्टर पर नहीं पोता है। बल्कि बिहार के विकास और भविष्य पर कालिख लगाने का काम किया गया है। आरजेडी के लोगों को सुशासन का चेहरा बर्दाश्त नहीं हो रहा है। आरजेडी का मतलब ही है कुशासन