Wife Sali arrested for murdering husband, mother of 4 children had illicit relationship Jamui Bihar पति की हत्या में पत्नी और साली गिरफ्तार, 4 बच्चों की मां का युवक से था नाजायज रिश्ता, Bihar Hindi News - Hindustan
Hindi Newsबिहार न्यूज़Wife Sali arrested for murdering husband, mother of 4 children had illicit relationship Jamui Bihar

पति की हत्या में पत्नी और साली गिरफ्तार, 4 बच्चों की मां का युवक से था नाजायज रिश्ता

  • बिहार के जमुई में राजेंद्र यादव की हुई हत्या का पुलिस ने पर्दाफाश कर लिया है। मंगलवार को हरणसिंघा गांव में राजेंद्र यादव की हत्या कर दी गई थी। इस कांड में मृतक की पत्नी और साली को गिरफ्तार किया गया है।

Sudhir Kumar लाइव हिन्दुस्तान, जमुईThu, 13 March 2025 03:56 PM
share Share
Follow Us on
पति की हत्या में पत्नी और साली गिरफ्तार, 4 बच्चों की मां का युवक से था नाजायज रिश्ता

बिहार के जमुई में राजेंद्र यादव की हुई हत्या का पुलिस ने पर्दाफाश कर लिया है। मंगलवार को हरणसिंघा गांव में राजेंद्र यादव की हत्या कर दी गई थी। इस कांड में मृतक की पत्नी और साली को गिरफ्तार किया गया है। पुलिस का दावा है कि इन्हीं लोगों ने मिलकर राजेन्द्र यादव की हत्या करवाई। घटना बीचकोड़वा थाना क्षेत्र के हरणसिंघा गांव की है। अवैध प्रेम संबंध में हत्या की बात बताई जा रही है।

एसडीपीओ राजेश कुमार ने बताया कि घटना की गंभीरता को देखते हुए एफएसएल टीम को सूचना दिया गया तथा घटना का गहन जांच शुरू किया गया। अनुसंधान और कार्रवाई करते हुए मृतक की मां फुलवा देवी द्वारा दिए गए आवेदन पर कांड दर्ज किया गया तथा हत्या में शामिल मृतक की पत्नी गुड़िया देवी एवं साली उषा देवी को गिरफ्तार किया गया। दोनों ने अपना अपराध स्वीकार कर लिया ।

ये भी पढ़ें:ट्रक ने ऑटो को ठोका, मामी-भांजे की मौत; पिता का श्राद्ध कर गंगा नहाने जा रहे थे

छापेमारी दल में बीचकोड़वा थाना के पुलिस पदाधिकारी प्रमोद पासवान ऋषिकेश कुमार भी शामिल थे। बताते चलें कि मृतक राजेंद्र यादव की मां फुलवा देवी ने आवेदन देकर अपने बहू गुड़िया देवी एवं उसकी बहन घुठीयारी निवासी उषा कुमारी पति स्व उमेश यादव तथा संघरा के राजेश यादव, बिंदी यादव , घुठियारी के केला यादव पर मिलकर बेटे की हत्या करने का केस दर्ज कराया। जिसमें कहा गया था कि मेरी बहू के कहने पर सभी लोग मेरे घर पहुंचे तथा मेरी आंखों के सामने मेरे बेटे की हत्या कर दी । जब मैं इसका विरोध किया तो उन लोगों ने मेरा दाहिना हाथ भी मार कर तोड़ दिया और मुझे घसीट कर बाहर कर दिया। पुलिस के पहुंचने के पूर्व वे लोग फरार हो गए।

ये भी पढ़ें:राम भरोसे बिहार,अररिया में ASI की हत्या पर सियासत तेज

कुछ मीडिया रिपोर्ट के मुताबिक अवैध संबंध में इस वारदात को अंजाम दिया गया है। मृतका की पत्नी का एक युवक के साथ अफेयर चल रहा था।वह चार बच्चों की मां है। पति इसका विरोध करता था। लेकिन, लोकलाज के डर से बात को दबाए रखा था।