बहू सुबह लेट उठती है… सास के ताने से तंग महिला ने 2 बेटियों संग खाया जहर, तीनों की मौत
मधेपुरा जिले के मुरलीगंज में एक महिला ने अपनी सास के तानों से तंग आकर दो मासूम बेटियों के साथ जहर खाकर खुदकुशी कर ली। तीनों की मौत हो गई।

बिहार के मधेपुरा जिले में एक महिला ने अपनी बेटियों के साथ जहर खाकर सुसाइड कर लिया। घटना मुरलीगंज थाना क्षेत्र के बेलो पंचायत वार्ड 4 महादलित टोला में रविवार रात की है। महिला के मायके वालों ने पति, सास और ननद पर आत्महत्या के लिए उकसाने का आरोप लगाया है। लोगों का कहना है कि सुबह लेट उठने और घर के कामों को लेकर अक्सर सास अपनी बहू को ताने मारती थी। इस वजह से आए दिन घर में विवाद होता था। इसी से तंग आकर महिला ने यह खौफनाक कदम उठाया। जहर खाने के बाद तीनों मां-बेटियों की मौत हो गई। पुलिस ने पति को हिरासत में ले लिया है, अन्य फरार हैं।
मृतकों की पहचान राजेश राम की पत्नी चंदन देवी (26), उसकी 5 साल की बेटी रागिनी कुमारी और 3 वर्षीय निधि कुमारी के रूप में हुई है। जानकारी के अनुसार राजेश की मां लीला देवी अपनी बहू को खाना बनाने को कहकर परिवार के अन्य सदस्यों के साथ रविवार को गेहूं काटने खेत चली गई। दोपहर तक जब चंदन देवी खाना लेकर खेत नहीं पहुंची, तो परिवार के लोग खेत से वापस घर पहुंचे।
उन्होंने घर में देखा कि बहू और दोनों बेटियां उल्टी कर रहे हैं। तीनों की हालत गंभीर देख शाम में उन्हें परिजन पहले किसी ग्रामीण चिकित्सक के पास ले गए। वहां पहुंचते ही तीनों ने दम तोड़ दिया। सूचने मिलने पर देर शाम पुलिस मौके पर पहुंची और पति को हिरासत में ले लिया। घटना के बाद से चंदन देवी के सास-ससुर और ननद फरार हैं। सोमवार को मायके पक्ष के लोगों के आने पर तीनों शवों को पोस्टमार्टम के लिए सदर अस्पताल भेज दिया गया।
सहरसा में मायका, बेटी करती थी सास की शिकायत
मृतका चंदन देवी का मायका सहरसा जिला के बसनही थाना क्षेत्र के भिटकिया में है। उसके पिता प्रमोद राम ने पुलिस को बताया कि बेटी चंदन अक्सर सास के दुर्व्यवहार को लेकर फोन पर शिकायत किया करती थी, पर उन लोगों को उम्मीद नहीं थी कि वह दो मासूम बेटियों के साथ इतना बड़ा आत्मघाती कदम उठा लेगी। घटना के संबंध में थानाध्यक्ष अजीत कुमार ने बताया कि आशंका है कि महिला ने बेटियों के साथ विषाक्त पदार्थ खा लिया था। तीनों शवों को पोस्टमार्टम के लिए सदर अस्पताल भेज दिया गया है। अलग-अलग बिन्दुओं पर मामले की जांच की जा रही है। आवेदन मिलने के बाद आगे की कार्रवाई की जाएगी।
देर रात तक वीडियो कॉल पर करती थी बातें
इस घटना को लेकर स्थानीय लोग कुछ भी खुलकर बोलने को तैयार नहीं हैं। हालांकि, दबी जुबान घटना को लेकर कई तरह की बातें हो रही हैं। यह भी चर्चा हो रही है कि चंदन देवी वीडियो कॉल के जरिए किसी से देर रात बात करती थी। इस बात पर उसकी सास अक्सर टोका- टोकी करती थी। महिला चंदन देवी के रात को देर से सोने और सुबह लेट उठने पर भी सास अक्सर टोकती थी। सास अपनी बहू को सुबह जल्दी उठकर खाना बनाने के लिए कहा करती थी। इस बात को लेकर घर में विवाद होता था। घरेलू विवाद से चांदनी देवी इस हद तक परेशान हो गई कि उसने बेटियों के साथ अपनी जीवन लीला ही समाप्त कर ली।
दो साल पहले भी खाया था जहर
ससुराल में सास व अन्य लोगों की टोका- टोकी और मारपीट से परेशान होकर मृतका चंदन देवी (26 वर्ष) ने करीब दो वर्ष पूर्व भी जहर खाकर खुदकुशी करने की कोशिश की थी। ग्रामीणों के अनुसार करीब दो वर्ष पूर्व मृतका का पति राजेश राम कमाने के लिए पंजाब गया था। उस दौरान महिला ने सुसाइड की कोशिश की थी। समय रहते इलाज होने के कारण उस वक्त उसकी जान बच गई थी।