woman teacher shot dead by miscreants in bihar jahanabad district बिहार में महिला टीचर का मर्डर, अपराधियों ने घर पर गोलियां बरसा फैलाई दहशत, Bihar Hindi News - Hindustan
Hindi Newsबिहार न्यूज़woman teacher shot dead by miscreants in bihar jahanabad district

बिहार में महिला टीचर का मर्डर, अपराधियों ने घर पर गोलियां बरसा फैलाई दहशत

  • बिहार में अपराधियों ने एक घर पर चढ़कर अंधाधुंध फायरिंग की है। इस गोलीबारी में गृह स्वामी की पुत्री सह शिक्षिका की मौत हो गई है। घटना का कारण पुराना जमीन विवाद बताया जा रहा है, अपराधियों पर लूटपाट करने का भी आरोप लगा है।

Nishant Nandan हिन्दुस्तान टीम, जहानाबादWed, 2 April 2025 09:58 AM
share Share
Follow Us on
बिहार में महिला टीचर का मर्डर, अपराधियों ने घर पर गोलियां बरसा फैलाई दहशत

अपराधियों ने बिहार को एक बार गोलियों की तड़तड़ाहट से दहलाया है। इस बार जहानाबाद जिले में गोलियों की बौछार अपराधियों की तरफ से की गई है। इस फायरिंग में एक महिला टीचर की मौत हो गई है। जानकारी के मुताबिक, जिले के काको थाना क्षेत्र के पहल बीघा में मंगलवार की देर रात इस हत्याकांड को अपराधियों ने अंजाम दिया है।

यहां अपराधियों ने एक घर पर चढ़कर अंधाधुंध फायरिंग की है। इस गोलीबारी में गृह स्वामी की पुत्री सह शिक्षिका की मौत हो गई है। घटना का कारण पुराना जमीन विवाद बताया जा रहा है, अपराधियों पर लूटपाट करने का भी आरोप लगा है। फिलहाल इस घटना के बाद से इलाके में दहशत है। पुलिस मामले की छानबीन में जुटी है।

ये भी पढ़ें:सरकारी नौकरी नहीं कर पाया.., बेरोजगारी से तंग युवक ने सुसाइड नोट में क्या लिखा
ये भी पढ़ें:बिहार में पति के सामने पत्नी से गैंगरेप, भाग रहे एक हैवान को गांव वालों ने पीटा

कुछ मीडिया रिपोर्ट में कहा जा रहा है कि यहां दर्जनों राउंड फायरिंग की गई है। कहा जा रहा है कि 10-15 की संख्या में अपराधी यहां पहुंचे थे। पुलिस ने करीब 10-15 खोखे बरामद किए हैं। कहा जा रहा है कि सभी अपराधी हथियारबंद थे। वारदात में घायल महिला शिक्षिका की इलाज के दौरान मौत हो गई है। फिलहाल पुलिस का कहना है कि डॉग स्क्वायड की टीम बुला कर वारदात की छानबीन की जा रही है