बिहार में महिला टीचर का मर्डर, अपराधियों ने घर पर गोलियां बरसा फैलाई दहशत
- बिहार में अपराधियों ने एक घर पर चढ़कर अंधाधुंध फायरिंग की है। इस गोलीबारी में गृह स्वामी की पुत्री सह शिक्षिका की मौत हो गई है। घटना का कारण पुराना जमीन विवाद बताया जा रहा है, अपराधियों पर लूटपाट करने का भी आरोप लगा है।

अपराधियों ने बिहार को एक बार गोलियों की तड़तड़ाहट से दहलाया है। इस बार जहानाबाद जिले में गोलियों की बौछार अपराधियों की तरफ से की गई है। इस फायरिंग में एक महिला टीचर की मौत हो गई है। जानकारी के मुताबिक, जिले के काको थाना क्षेत्र के पहल बीघा में मंगलवार की देर रात इस हत्याकांड को अपराधियों ने अंजाम दिया है।
यहां अपराधियों ने एक घर पर चढ़कर अंधाधुंध फायरिंग की है। इस गोलीबारी में गृह स्वामी की पुत्री सह शिक्षिका की मौत हो गई है। घटना का कारण पुराना जमीन विवाद बताया जा रहा है, अपराधियों पर लूटपाट करने का भी आरोप लगा है। फिलहाल इस घटना के बाद से इलाके में दहशत है। पुलिस मामले की छानबीन में जुटी है।
कुछ मीडिया रिपोर्ट में कहा जा रहा है कि यहां दर्जनों राउंड फायरिंग की गई है। कहा जा रहा है कि 10-15 की संख्या में अपराधी यहां पहुंचे थे। पुलिस ने करीब 10-15 खोखे बरामद किए हैं। कहा जा रहा है कि सभी अपराधी हथियारबंद थे। वारदात में घायल महिला शिक्षिका की इलाज के दौरान मौत हो गई है। फिलहाल पुलिस का कहना है कि डॉग स्क्वायड की टीम बुला कर वारदात की छानबीन की जा रही है