14 stocks including mazagon dock shipbuilders zomato will be on the radar of investors today मझगांव डॉक शिपबिल्डर्स, जोमैटो समेत ये 14 शेयर आज निवेशकों के रडार पर रहेंगे, Business Hindi News - Hindustan
Hindi Newsबिज़नेस न्यूज़14 stocks including mazagon dock shipbuilders zomato will be on the radar of investors today

मझगांव डॉक शिपबिल्डर्स, जोमैटो समेत ये 14 शेयर आज निवेशकों के रडार पर रहेंगे

  • मझगांव डॉक शिपबिल्डर्स में सरकारी OFS, जोमैटो के नाम में बदलाव और जियो-ब्लैकरॉक के नए फंडिंग प्लान्स निवेशकों के लिए महत्वपूर्ण हैं। इन वजहों से निवेशकों का फोकस इनपर रहेगा। वहीं कुछ स्टॉक्स एक्स-बोनस/एक्स-राइट्स/एक्स-डिविडेंड भी ट्रेड करेंगे।

Drigraj Madheshia लाइव हिन्दुस्तानFri, 4 April 2025 08:36 AM
share Share
Follow Us on
मझगांव डॉक शिपबिल्डर्स, जोमैटो समेत ये 14 शेयर आज निवेशकों के रडार पर रहेंगे

Stocks in Focus Today 4 April: आज कई कंपनियों ने बड़े निवेश, एक्विजिशन और नए प्रोजेक्ट्स की घोषणा की है। मझगांव डॉक शिपबिल्डर्स में सरकारी OFS, जोमैटो के नाम में बदलाव और जियो-ब्लैकरॉक के नए फंडिंग प्लान्स निवेशकों के लिए महत्वपूर्ण हैं। इन वजहों से निवेशकों का फोकस इनपर रहेगा। वहीं कुछ स्टॉक्स एक्स-बोनस/एक्स-राइट्स/एक्स-डिविडेंड भी ट्रेड करेंगे। ऐसे में ये स्टॉक्स निवेशकों के रडार पर रहेंगे।

केबीसी ग्लोबल के शेयर आज एक्स-बोनस पर ट्रेड करेंगे।बायो ग्रीन पेपर्स और फ्यूजन फाइनेंस के शेयर एक्स-राइट्स पर ट्रेड करेंगे। Varun Beverages, DCM Shriram Industries, PH Capital और Unifinz Capital India के शेयर एक्स-डिविडेंड पर ट्रेड करेंगे।

प्रमुख कॉर्पोरेट अपडेट्स

1. UltraTech Cement: कंपनी ने Wonder WallCare की 6.42 करोड़ इक्विटी शेयर खरीदने को मंजूरी दी, जिसका एंटरप्राइज वैल्यू ₹235 करोड़ तक है। वंडर सीमेंट और कुशल सोगानी के साथ शेयर खरीद समझौता किया गया।

2. Zomato: कंपनी का नाम और सिंबल 9 अप्रैल से Zomato से बदलकर ETERNAL हो जाएगा।

3. Jio Financial Services: जियो फाइनेंशियल और ब्लैकरॉक ने अपने जॉइंट वेंचर जियो-ब्लैकरॉक इन्वेस्मेंट एडवाइजर में 6.65 करोड़ शेयर ₹66.5 करोड़ में खरीदे। यह निवेश जॉइंट वेंचर के बिजनेस ऑपरेशंस के लिए इस्तेमाल किया जाएगा।

4. Nestle India: कंपनी ने ओडिशा के खोर्धा में अपने 10वें प्लांट की नींव रखी, जिसके पहले चरण में ₹900 करोड़ का निवेश किया जाएगा।

ये भी पढ़ें:वॉल स्ट्रीट में भूचाल के बाद दलाल स्ट्रीट में क्या ब्लैक फ्राइडे होगा आज का दिन
ये भी पढ़ें:अमीरों की लिस्ट में उथल-पुथल, ट्रंप के टैरिफ ने लगाई अरबपतियों की दौलत में सेंध

5. Mazagon Dock Shipbuilders: सरकार 4 और 7 अप्रैल को कंपनी में 4.83% हिस्सेदारी (OFS के जरिए) बेचेगी। बेस इश्यू साइज 2.83%, ग्रीनशू ऑप्शन 2% होगा। फ्लोर प्राइस ₹2,525 प्रति शेयर रखी गई है।

6. GR Infraprojects: कंपनी को बिहार सरकार से ₹106.4 करोड़ का मन्शूरी अवार्ड मिला है, जिस पर 12% सालाना ब्याज भी मिलेगा।

7. Thermax:कंपनी ने Covacsis Technologies में अपनी हिस्सेदारी ₹10 करोड़ में Infinite Uptime Inc., USA को बेच दी।

8. Jupiter Wagons: सब्सिडियरी कंपनी JTRF ने ओडिशा में ₹2,500 करोड़ के निवेश से रेलव्हील और एक्सल प्लांट स्थापित करने के लिए जमीन खरीदी।

9. Ami Organics:कंपनी ने गुजरात में 10.8 MW DC सोलर पावर प्लांट कमीशन किया, जिससे अपनी ऊर्जा लागत कम की जाएगी।

10. Sai Life Sciences: कंपनी ने हैदराबाद में अपने पेप्टाइड रिसर्च सेंटर का उद्घाटन किया।

11. पारस डिफेंस : इजरायल की माइक्रोकॉन वर्जन (Rafael Group) के साथ MoU किया, जिससे पारस डिफेंस भारत में ड्रोन कैमरा टेक्नोलॉजी का एक्सक्लूसिव सप्लायर बनेगा।

12. Balaji Amines: कंपनी ने 6 MW AC सोलर पावर प्लांट कमीशन किया, जिसकी बिजली अपने उपयोग के लिए होगी।

13. Surya Roshni:कंपनी को गेल से ₹116.15 करोड़ का ऑर्डर मिला, जिसमें कोटेड पाइप्स की सप्लाई शामिल है।

14. Alivus Life Sciences:यूएसएफडीए ने कंपनी के अंकलेश्वर (गुजरात) स्थित API प्लांट का निरीक्षण किया और वॉलंट्री एक्शन इंडिकेटेड(VAI) स्टेटस दिया।

जानें Hindi News, Business News की लेटेस्ट खबरें, शेयर बाजार का लेखा-जोखा Share Market के लेटेस्ट अपडेट्स Investment Tips के बारे में सबकुछ।