मझगांव डॉक शिपबिल्डर्स, जोमैटो समेत ये 14 शेयर आज निवेशकों के रडार पर रहेंगे
- मझगांव डॉक शिपबिल्डर्स में सरकारी OFS, जोमैटो के नाम में बदलाव और जियो-ब्लैकरॉक के नए फंडिंग प्लान्स निवेशकों के लिए महत्वपूर्ण हैं। इन वजहों से निवेशकों का फोकस इनपर रहेगा। वहीं कुछ स्टॉक्स एक्स-बोनस/एक्स-राइट्स/एक्स-डिविडेंड भी ट्रेड करेंगे।

Stocks in Focus Today 4 April: आज कई कंपनियों ने बड़े निवेश, एक्विजिशन और नए प्रोजेक्ट्स की घोषणा की है। मझगांव डॉक शिपबिल्डर्स में सरकारी OFS, जोमैटो के नाम में बदलाव और जियो-ब्लैकरॉक के नए फंडिंग प्लान्स निवेशकों के लिए महत्वपूर्ण हैं। इन वजहों से निवेशकों का फोकस इनपर रहेगा। वहीं कुछ स्टॉक्स एक्स-बोनस/एक्स-राइट्स/एक्स-डिविडेंड भी ट्रेड करेंगे। ऐसे में ये स्टॉक्स निवेशकों के रडार पर रहेंगे।
केबीसी ग्लोबल के शेयर आज एक्स-बोनस पर ट्रेड करेंगे।बायो ग्रीन पेपर्स और फ्यूजन फाइनेंस के शेयर एक्स-राइट्स पर ट्रेड करेंगे। Varun Beverages, DCM Shriram Industries, PH Capital और Unifinz Capital India के शेयर एक्स-डिविडेंड पर ट्रेड करेंगे।
प्रमुख कॉर्पोरेट अपडेट्स
1. UltraTech Cement: कंपनी ने Wonder WallCare की 6.42 करोड़ इक्विटी शेयर खरीदने को मंजूरी दी, जिसका एंटरप्राइज वैल्यू ₹235 करोड़ तक है। वंडर सीमेंट और कुशल सोगानी के साथ शेयर खरीद समझौता किया गया।
2. Zomato: कंपनी का नाम और सिंबल 9 अप्रैल से Zomato से बदलकर ETERNAL हो जाएगा।
3. Jio Financial Services: जियो फाइनेंशियल और ब्लैकरॉक ने अपने जॉइंट वेंचर जियो-ब्लैकरॉक इन्वेस्मेंट एडवाइजर में 6.65 करोड़ शेयर ₹66.5 करोड़ में खरीदे। यह निवेश जॉइंट वेंचर के बिजनेस ऑपरेशंस के लिए इस्तेमाल किया जाएगा।
4. Nestle India: कंपनी ने ओडिशा के खोर्धा में अपने 10वें प्लांट की नींव रखी, जिसके पहले चरण में ₹900 करोड़ का निवेश किया जाएगा।
5. Mazagon Dock Shipbuilders: सरकार 4 और 7 अप्रैल को कंपनी में 4.83% हिस्सेदारी (OFS के जरिए) बेचेगी। बेस इश्यू साइज 2.83%, ग्रीनशू ऑप्शन 2% होगा। फ्लोर प्राइस ₹2,525 प्रति शेयर रखी गई है।
6. GR Infraprojects: कंपनी को बिहार सरकार से ₹106.4 करोड़ का मन्शूरी अवार्ड मिला है, जिस पर 12% सालाना ब्याज भी मिलेगा।
7. Thermax:कंपनी ने Covacsis Technologies में अपनी हिस्सेदारी ₹10 करोड़ में Infinite Uptime Inc., USA को बेच दी।
8. Jupiter Wagons: सब्सिडियरी कंपनी JTRF ने ओडिशा में ₹2,500 करोड़ के निवेश से रेलव्हील और एक्सल प्लांट स्थापित करने के लिए जमीन खरीदी।
9. Ami Organics:कंपनी ने गुजरात में 10.8 MW DC सोलर पावर प्लांट कमीशन किया, जिससे अपनी ऊर्जा लागत कम की जाएगी।
10. Sai Life Sciences: कंपनी ने हैदराबाद में अपने पेप्टाइड रिसर्च सेंटर का उद्घाटन किया।
11. पारस डिफेंस : इजरायल की माइक्रोकॉन वर्जन (Rafael Group) के साथ MoU किया, जिससे पारस डिफेंस भारत में ड्रोन कैमरा टेक्नोलॉजी का एक्सक्लूसिव सप्लायर बनेगा।
12. Balaji Amines: कंपनी ने 6 MW AC सोलर पावर प्लांट कमीशन किया, जिसकी बिजली अपने उपयोग के लिए होगी।
13. Surya Roshni:कंपनी को गेल से ₹116.15 करोड़ का ऑर्डर मिला, जिसमें कोटेड पाइप्स की सप्लाई शामिल है।
14. Alivus Life Sciences:यूएसएफडीए ने कंपनी के अंकलेश्वर (गुजरात) स्थित API प्लांट का निरीक्षण किया और वॉलंट्री एक्शन इंडिकेटेड(VAI) स्टेटस दिया।