turmoil in the rich list trump s tariff has caused a big dent in the wealth of billionaires ट्रंप के टैरिफ ने लगाई अरबपतियों की दौलत में बड़ी सेंध, अमीरों की लिस्ट में उथल-पुथल, Business Hindi News - Hindustan
Hindi Newsबिज़नेस न्यूज़turmoil in the rich list trump s tariff has caused a big dent in the wealth of billionaires

ट्रंप के टैरिफ ने लगाई अरबपतियों की दौलत में बड़ी सेंध, अमीरों की लिस्ट में उथल-पुथल

  • ट्रंप के टैरिफ का असर अमेरिकी अरबपतियों पर भी पड़ा है। टैरिफ ने एलन मस्क, जेफ बेजोस, मार्क जुकरबर्ग, वॉरेन बफे,लैरी पेज, लैरी एलिसन, स्टीव बाल्मर, सर्गी ब्रिन और बिल गेट्स की संपत्ति में सेंध लगा दी।

Drigraj Madheshia लाइव हिन्दुस्तानFri, 4 April 2025 06:40 AM
share Share
Follow Us on
ट्रंप के टैरिफ ने लगाई अरबपतियों की दौलत में बड़ी सेंध, अमीरों की लिस्ट में उथल-पुथल

ट्रंप के टैरिफ ने अमेरिकी शेयर मार्केट की लंका नहीं लगाई है बल्कि इसका असर अमेरिकी अरबपतियों पर भी पड़ा है। टैरिफ ने एलन मस्क, जेफ बेजोस, मार्क जुकरबर्ग, वॉरेन बफे,लैरी पेज, लैरी एलिसन, स्टीव बाल्मर, सर्गी ब्रिन और बिल गेट्स की संपत्ति में सेंध लगा दी। मार्क जुकरबर्ग तो 200 अरब डॉलर क्लब से ही बाहर हो गए।

वॉल स्ट्रीट में गुरुवार को आए भूचाल से टेक कंपनियों के शेयर हवा हो गए। इससे अमीरों की लिस्ट में उथल-पुथल दिख रही है। पूरी टॉप-10 लिस्ट लाल नजर आ रही है। ब्लूमबर्ग बिलेनियर इंडेक्स में नंबर वन से 17वें पोजीशन तक के अरबपतियों को गुरुवार बहुत खराब दिन रहा।

ये भी पढ़ें:ट्रंप के टैरिफ से हाहाकार, मंडराया मंदी का खतरा; एक दिन में $2 खरब स्वाहा

200 अरब डॉलर क्लब से बाहर हुए जुकरबर्ग

एलन मस्क को 11 अरब डॉलर की चोट लगी। अब उनका नेटवर्थ 322 अरब डॉलर रह गया है। जेफ बेजोस का नेटवर्थ 15.9 अरब डॉलर कम होकर 201 अरब डॉलर रह गया। मार्क जुकरबर्ग ने 17.9 अरब डॉलर गंवाया है। अब वह 200 अरब डॉलर क्लब से बाहर हो गए हैं। इनके पास अब 189 अरब डॉलर की संपत्ति रह गई है।

वॉरेन बफे को 2.57 अरब डॉलर की चोट पहुंची है। बिल गेट्स को सबसे कम 291 मिलियन डॉलर का झटका लगा है। लैर एलिसन को 8.10 अरब तो लैरी पेज को 4.79 अरब डॉलर की चोट पहुंची है। स्टीव बाल्मर को 2.25 और सर्गी ब्रिन को 4.46 अरब डॉलर का नुकसान हुआ है।

वॉल स्ट्रीट में भूचाल

बता दें डोनाल्ड ट्रंप के टैरिफ पर निवेशकों का रिएक्शन ऐसा रहा कि गुरुवार को S&P 500 में 2020 के बाद से सबसे बड़ी एक दिन की गिरावट दर्ज की गई। डाऊ जोन्स इंडस्ट्रियल एवरेज 4.0% या 1,600 अंकों से अधिक का गोता लगाकर 40,545.93 पर बंद हुआ।

S&P 500 के लिए यह गुरुवार जून 2020 के बाद सबसे खराब दिन रहा। एसएंडपी 4.8% लुढ़क कर 5,396.52 पर बंद हुआ। नैस्डैक कम्पोजिट में 6.0% की गिरावट दर्ज की गई और यह 16,550.60 पर बंद हुआ। यह मार्च 2020 के बाद सबसे बड़ी गिरावट है।

जानें Hindi News, Business News की लेटेस्ट खबरें, शेयर बाजार का लेखा-जोखा Share Market के लेटेस्ट अपडेट्स Investment Tips के बारे में सबकुछ।