35 out of 38 experts said buy shares of reliance industries you will make profit 38 में से 35 एक्सपर्ट्स ने कहा-खरीद लो रिलायंस इंडस्ट्रीज के शेयर, होगा मुनाफा, Business Hindi News - Hindustan
Hindi Newsबिज़नेस न्यूज़35 out of 38 experts said buy shares of reliance industries you will make profit

38 में से 35 एक्सपर्ट्स ने कहा-खरीद लो रिलायंस इंडस्ट्रीज के शेयर, होगा मुनाफा

  • RIL Share Target Price: निफ्टी 50 के भारी-भरकम शेयर रिलायंस इंडस्ट्रीज में मौजूदा स्तर से 28% तक की बढ़त हो सकती है। ग्लोबल ब्रोकरेज फर्म गोल्डमैन सैक्स ने यह अनुमान लगाया है।

Drigraj Madheshia लाइव हिन्दुस्तानFri, 28 March 2025 09:02 AM
share Share
Follow Us on
38 में से 35 एक्सपर्ट्स ने कहा-खरीद लो रिलायंस इंडस्ट्रीज के शेयर, होगा मुनाफा

RIL Share Target Price: मुकेश अंबानी की कंपनी रिलायंस इंडस्ट्रीज पर नजर रखने वाले 38 एनालिस्ट्स में से 35 ने खरीदने की सलाह दी है, जबकि केवल 3 ने 'Sell' करने को कहा है। एनालिस्ट्स के टारगेट प्राइस के हिसाब से अभी भी इस शेयर में 20% और चढ़ने की गुंजाइश है। दूसरी ओर निफ्टी 50 के भारी-भरकम इस शेयर में मौजूदा स्तर से 28% तक की बढ़त हो सकती है। ग्लोबल ब्रोकरेज फर्म गोल्डमैन सैक्स ने यह अनुमान लगाया है।

सीएनबीसी टीवी 18 की खबरों के मुताबिक 28 मार्च को जारी अपनी रिपोर्ट में गोल्डमैन सैक्स ने रिलायंस पर Buy की रेटिंग बरकरार रखी है और ₹1,640 का टारगेट दिया है। यह गुरुवार के क्लोजिंग प्राइस ₹1,280 से 28% ज्यादा है।

ये भी पढ़ें:भारत फोर्ज, बीईएल और जेन टेक्नोलॉजीज को मिले नए ऑर्डर, आज फोकस में होंगे शेयर

जियो के रेवेन्यू में तिमाही आधार पर 4% की ग्रोथ का अनुमान

गोल्डमैन को उम्मीद है कि RIL का कोर EBITDA (कमाई) पिछली तिमाही के मुकाबले लगभग स्थिर रहेग, लेकिन निवेशकों का फोकस रिटेल सेगमेंट के ग्रोथ ट्रेंड पर रहने वाला है। ब्रोकरेज का अनुमान है कि रिटेल सेगमेंट (कनेक्टिविटी रेवेन्यू को छोड़कर) में चौथी तिमाही में सालाना 6.5% की बढ़त हो सकती है, जबकि दूसरी में 8.5% की गिरावट और तीसरी में 5.7% की बढ़त देखी गई थी। वहीं, जियो के रेवेन्यू में तिमाही आधार पर 4% की ग्रोथ का अनुमान है, जो भारती एयरटेल की अनुमानित ग्रोथ से करीब 200 बेसिस पॉइंट ज्यादा है।

ये भी पढ़ें:भारतीय अरबपतियों ने चीन को पछाड़ा, यह शहर है दुनिया का बिलेनियर कैपिटल

क्या नए अपडेट्स मिलेंगे?

आने वाली तिमाही अपडेट में कंपनी से नए वित्त वर्ष के लिए रिटेल ग्रोथ गाइडेंस और न्यू एनर्जी प्रोजेक्ट्स के अपडेट की उम्मीद है। RIL ने पहले ही सोलर मॉड्यूल प्रोडक्शन को CY24 के अंत तक और 30GWh बैटरी प्रोडक्शन को CY25 की दूसरी छमाही तक शुरू करने का संकेत दिया था।

मार्केट एक्सपर्ट्स का भरोसा

जेफरीज के मार्केट वेटरन क्रिस वुड अपनी इंडिया लॉन्ग-ओनली पोर्टफोलियो में रिलायंस का वेटेज 2% बढ़ा रहे हैं। इसके लिए वे HDFC बैंक और SBI में से 1-1% वेटेज कम करेंगे।

(डिस्‍क्‍लेमर: एक्सपर्ट्स की सिफारिशें, सुझाव, विचार और राय उनके अपने हैं, लाइव हिन्दुस्तान के नहीं। शेयर बाजार में निवेश जोखिमों के अधीन है और निवेश से पहले अपने एडवाइजर से परामर्श कर लें।)

जानें Hindi News, Business News की लेटेस्ट खबरें, शेयर बाजार का लेखा-जोखा Share Market के लेटेस्ट अपडेट्स Investment Tips के बारे में सबकुछ।