bharat forge BEL and zen tTechnologies get new orders shares will be in focus today भारत फोर्ज, बीईएल और जेन टेक्नोलॉजीज को मिले नए ऑर्डर, आज फोकस में होंगे शेयर, Business Hindi News - Hindustan
Hindi Newsबिज़नेस न्यूज़bharat forge BEL and zen tTechnologies get new orders shares will be in focus today

भारत फोर्ज, बीईएल और जेन टेक्नोलॉजीज को मिले नए ऑर्डर, आज फोकस में होंगे शेयर

  • Stocks in News: खबरों और अपडेट्स की वजह से निवेशकों की नजर आज 12 शेयरों पर रहेगी। इनमें भारत फोर्ज, भारत इलेक्ट्रॉनिक्स और जेन टेक्नोलॉजीज नए आर्डर मिलने की वजह से निवेशकों का ध्यान अपनी ओर खींचेंगे।

Drigraj Madheshia लाइव हिन्दुस्तानFri, 28 March 2025 07:55 AM
share Share
Follow Us on
भारत फोर्ज, बीईएल और जेन टेक्नोलॉजीज को मिले नए ऑर्डर, आज फोकस में होंगे शेयर

Stocks in News: आज शेयर मार्केट में ट्रेडिंग के दौरान जिंदल स्टेनलेस, अल्ट्राटेक सीमेंट, पंजाब एंड सिंध बैंक , एशियन पेंट्स, सीजी पावर, भारत फोर्ज, संवर्धन मदरसन जैसे शेयरों पर खबरों और अपडेट्स की वजह से निवेशकों की नजर इन पर रहेगी। भारत फोर्ज, भारत इलेक्ट्रॉनिक्स और जेन टेक्नोलॉजीज नए आर्डर मिलने की वजह से निवेशकों का फोकस इनपर रहेगा।

जिंदल स्टेनलेस: जिंदल स्टेनलेस महाराष्ट्र में 40,000 करोड़ रुपये निवेश करके एक स्टेनलेस स्टील प्लांट लगाने की योजना बना रहा है। इससे कंपनी का देश में दबदबा और बढ़ेगा।

पंजाब एंड सिंध बैंक (PSB): पंजाब एंड सिंध बैंक ने अपना क्वालिफाइड इंस्टीट्यूशनल प्लेसमेंट इश्यू (QIP) बंद कर दिया है। बैंक ने शेयर का इश्यू प्राइस 38.37 रुपये तय किया है।

भारत फोर्ज: भारत फोर्ज (BFL) ने रक्षा मंत्रालय के साथ 155mm/52-कैलिबर एडवांस्ड टोड आर्टिलरी गन सिस्टम (ATAGS)की 184 यूनिट्स सप्लाई करने का करार पक्का कर लिया है।

CG पावर: CG पावर को अदालत से एक नए बैंक अकाउंट पर लगी रोक को बढ़ाने का आदेश मिला है।

अल्ट्राटेक सीमेंट: अल्ट्राटेक सीमेंट ने देशभर में कई ब्राउनफील्ड एक्सपेंशन प्रोजेक्ट्सपूरे कर लिए हैं, जिससे इसकी प्रोडक्शन क्षमता और मजबूत हुई है।

भारत इलेक्ट्रॉनिक्स (BEL): सरकारी कंपनी BEL को 1,385 करोड़ रुपयेके नए ऑर्डर मिले हैं। यह ऑर्डर पिछले 12 मार्च के बाद से मिले हैं।

ये भी पढ़ें:100 रुपये से भी कम हैं इन शेयरों के दाम, आज खरीदने को कह रहे एक्सपर्ट्स
ये भी पढ़ें:आज शेयर मार्केट की कैसी रहेगी चाल, क्या कह रहे ग्लोबल संकेत

संवर्धन मदरसन: संवर्धन मदरसन ने कहा कि ट्रंप के टैरिफका कंपनी के फाइनेंशियल्स पर कोई खास असर नहीं होगा, क्योंकि US को सप्लाई होने वाले ज्यादातर प्रोडक्ट पार्ट्स अमेरिका में ही बनते हैं।

जेन टेक्नोलॉजीज: एंटी ड्रोन बनाने वाली कंपनी जेन टेक्नोलॉजीज को रक्षा मंत्रालय से 152 करोड़ रुपयेका ऑर्डर मिला है। यह ऑर्डर इंटीग्रेटेड एयर डिफेंस कॉम्बैट सिम्युलेटरके लिए है।

DCM श्रीराम: कंपनी के बोर्ड ने अपनी अजबपुर यूनिट में 12 TDP इंटीग्रेटेड कंप्रेस्ड बायोगैस प्लांटलगाने की मंजूरी दे दी है। कंपनी इस पर 131.30 करोड़ रुपये खर्च करेगी।

AB फैशन: नेशनल कंपनी लॉ ट्रिब्यूनल (NCLT) ने AB फैशन और आदित्य बिड़ला लाइफस्टाइल ब्रांड्सके बीच के समझौते को मंजूरी दे दी है।

एशियन पेंट्स: एशियन पेंट्स की सहायक कंपनी गुजरात के दाहेज में विनाइल एसीटेट इथिलीन इमल्शन, विनाइल एसीटेट मोनोमर और इथिलीन स्टोरेज फैसिलिटी बनाएगी।

हिंदुस्तान एयरोनॉटिक्स (HAL): हिंदुस्तान एयरोनॉटिक्स ने LCA Mk1 FOC कॉन्ट्रैक्टमें बदलाव किया है। अब इसका वैल्यू 6,542 करोड़ रुपयेहो गया है, जो पहले 5,989 करोड़ रुपये था।

(डिस्‍क्‍लेमर: एक्सपर्ट्स की सिफारिशें, सुझाव, विचार और राय उनके अपने हैं, लाइव हिन्दुस्तान के नहीं। यहां सिर्फ शेयर के परफॉर्मेंस की जानकारी दी गई है, यह निवेश की सलाह नहीं है। शेयर बाजार में निवेश जोखिमों के अधीन है और निवेश से पहले अपने एडवाइजर से परामर्श कर लें।)

जानें Hindi News, Business News की लेटेस्ट खबरें, शेयर बाजार का लेखा-जोखा Share Market के लेटेस्ट अपडेट्स Investment Tips के बारे में सबकुछ।