100 रुपये से भी कम हैं इन शेयरों के दाम, आज खरीदने को कह रहे एक्सपर्ट्स
- Stocks under Rs 100: शेयर मार्केट एक्सपर्ट्स ने 100 रुपये से कम के तीन शेयरों एचएफसीएल, मोरपेन लैबोरेटरीज लिमिटेड और एनएचपीसी को खरीदने या बेचने की सलाह दी है।

शेयर मार्केट एक्सपर्ट्स हेनसेक्स सिक्योरिटीज के एवीपी रिसर्च महेश एम ओझा, एसएस वेल्थस्ट्रीट की संस्थापक सुगंधा सचदेवा और लक्ष्मीश्री इन्वेस्टमेंट ऐंड सिक्योरिटीज के शोध प्रमुख अंशुल जैन ने 100 रुपये से कम के तीन शेयरों एचएफसीएल, मोरपेन लैबोरेटरीज लिमिटेड और एनएचपीसी को खरीदने या बेचने की सलाह दी है।
1. HFCL: महेश एम ओझा ने HFCL को 80 - 81.25 रुपये के रेंज में खरीदने की सलाह दी है। इसका टार्गेट 83 रुपये, 85 रुपये, 88 रुपये और 90+ रुपये रखा है। स्टॉप लॉस 78 रुपये पर लगाना न भूलें।
2. मोरपेन लैबोरेटरीज: अंशुल जैन ने मोरपेन लैबोरेटरीज को 48.50 रुपये में खरीदने, टार्गेट 51 रुपये का रखने और स्टॉप लॉस 47 रुपये पर लगाने की सलाह दी है।
3. NHPC: सुगंधा सचदेवा ने NHPC को 80.50 रुपये में खरीदने, स्टॉप लॉस 78.90 रुपये पर लगाने और टार्गेट प्राइस 83.30 रुपये पर रखने की सलाह दी है।
गुरुवार को क्यों गिरे ऑटो स्टॉक
पिछले कारोबारी सत्र में घरेलू शेयर बाजार में तेजी देखने को मिली। सेंसेक्स और निफ्टी 50 ने अच्छी बढ़त हासिल की, खासकर फाइनेंशियल और भारी-भरकम शेयरों में। हालांकि, टाटा मोटर्स के शेयरों में अमेरिकी टैरिफ की खबर के बाद गिरावट आई, जिससे बाजार की रफ्तार थोड़ी धीमी हुई। सेंसेक्स 317.93 अंक (0.41%) चढ़कर 77,606.43 पर बंद हुआ। निफ्टी 50 105.10 अंक (0.45%) की बढ़त के साथ 23,591.95 पर रुका।
आज कैसी रहेगी बाजार की चाल
लक्ष्मीश्री इन्वेस्टमेंट के अंशुल जैन का कहना है कि निफ्टी 23,600 के आसपास सपोर्ट ले रहा है। अगर यह 23,600 से ऊपर टिका रहता है, तो 23,800 तक जा सकता है। डाउनसाइड सपोर्ट 23,400 पर है। बैंक निफ्टी के लिए 51,000 (200-DSMA) एक मजबूत सपोर्ट है। रेजिस्टेंस 51,880 और 52,000 पर है। "बाय ऑन डिप्स" स्ट्रैटेजी अच्छी रहेगी।
(डिस्क्लेमर: ये सुझाव विशेषज्ञों की राय पर आधारित हैं। इन्वेस्टमेंट से पहले अपना रिसर्च जरूर करें या फाइनेंशियल एडवाइजर से सलाह लें। किसी नुकसान के लिए हिन्दुस्तान जिम्मेदार नहीं होगा।)