₹7 के शेयर में तूफानी तेजी, 2400% चढ़ गया भाव, अजय देवगन के पास भी हैं कंपनी के 1 लाख शेयर
- पैनोरमा स्टूडियोज इंटरनेशनल लिमिटेड के शेयरों में तेजी के पीछे एक अपडेट है। दरअसल, कंपनी ने शेयर बाजार को बताया है कि उसके बोर्ड मीटिंग की बैठक अगले सप्ताह होने वाली है। पैनोरमा स्टूडियोज इंटरनेशनल लिमिटेड ने बीएसई को सूचित किया है कि कंपनी के बोर्ड मेंबर की बैठक 13 फरवरी 2025 को तय किया गया है।

Panorama studios international ltd Share: पैनोरमा स्टूडियोज इंटरनेशनल लिमिटेड के शेयर इन दिनों लगातार फोकस में हैं। कंपनी के शेयर बीते शुक्रवार को कारोबार के दौरान 9% तक चढ़ गए थे। इसी के साथ यह 201.20 रुपये के इंट्रा डे हाई पर पहुंच गया। हालांकि, बाद में इसमें कुछ मुनाफावसूली हुई और यह 195.40 रुपये पर बंद हुआ। बता दें कि कंपनी के शेयर बॉलीवुड अभिनेता अजय देवगन के पास कंपनी के 1 लाख शेयर हैं। यह 1.41 फीसदी हिस्सेदारी है।
13 फरवरी को बोर्ड मीटिंग
पैनोरमा स्टूडियोज इंटरनेशनल लिमिटेड के शेयरों में तेजी के पीछे एक अपडेट है। दरअसल, कंपनी ने शेयर बाजार को बताया है कि उसके बोर्ड मीटिंग की बैठक अगले सप्ताह होने वाली है। पैनोरमा स्टूडियोज इंटरनेशनल लिमिटेड ने बीएसई को सूचित किया है कि कंपनी के बोर्ड मेंबर की बैठक 13 फरवरी 2025 को तय किया गया है। इसमें अन्य बातों के अलावा, सेबी (एलओडीआर) विनियम, 2015 के विनियमन 33 के अनुसार 31 दिसंबर, 2024 को समाप्त तिमाही के लिए अन-ऑडिटेड वित्तीय परिणाम (स्टैंडअलोन और समेकित) पर विचार और अप्रूवल शामिल है।
कंपनी के शेयरों के हाल
पैनोरमा स्टूडियोज इंटरनेशनल लिमिटेड के शेयर पिछले पांच दिन में 14% और एक महीने में 10% तक चढ़ गए। सालभर में इसमें 45% तक की तेजी आई। पांच साल में यह शेयर 2,471% चढ़ गया। इस दौरान इसकी कीमत 7 रुपये से बढ़कर वर्तमान प्राइस तक पहुंच गई। साल 2019 में इस शेयर की कीमत 2 रुपये से बढ़कर वर्तमान प्राइस तक पहुंच गई। इस दौरान इसमें 6,954.15% की तेजी आई है। कंपनी के शेयरों का 52 वीक का हाई 258.95 रुपये और 52 वीक हाई का लो प्राइस 128.34 रुपये है। इसका 1,386.14 करोड़ रुपये है।