1 शेयर पर 2 बोनस शेयर दे रही है कंपनी, कीमत 100 रुपये से कम, पैसा हुआ है डबल
- Stock Market News: Alliance Integrated Metaliks Ltd ने बोनस शेयर देने का फैसला किया है। कंपनी की तरफ से शनिवार को इसकी जानकारी शेयर बाजारों से साझा की गई है। कंपनी हर शेयर पर 2 बोनस शेयर दे रही है।

Bonus Stock: बोनस शेयर देने वाली कंपनियों में एक नाम और जुड़ने जा रहा है। Alliance Integrated Metaliks Ltd की तरफ से बोनस शेयर का ऐलान किया गया है। कंपनी ने इसकी जानकारी पिछले हफ्ते शनिवार को शेयर बाजारों को दी है। बता दें, कंपनी के शेयरों का भाव 100 रुपये से भी कम है।
1 शेयर पर 2 बोनस शेयर दे रही है कंपनी
2 जून 2024, शनिवार को कंपनी की बोर्ड मीटिंग हुई। इसी मीटिंग में एक रुपये के फेस वैल्यू वाले एक शेयर पर 2 शेयर बोनस के तौर पर देने का फैसला किया गया है। इस बोनस इश्यू के लिए कंपनी ने अभी रिकॉर्ड डेट का ऐलान नहीं किया है। बता दें, Alliance Integrated Metaliks Ltd पहली बार निवेशकों को बोनस शेयर देने जा रही है।
10 टुकड़ों में बंट चुका है शेयर
15 मार्च 2022 को कंपनी एक्स-स्प्लिट स्टॉक के तौर पर ट्रेड कर चुकी थी। तब कंपनी के शेयरों का 10 हिस्सों में बंटवारा किया गया था। इस बंटवारे के बाद कंपनी के शेयरों की फेस वैल्यू 10 रुपये से घटकर 1 रुपये प्रति शेयर हो गई थी। कंपनी ने अभी तक निवेशकों को डिविडेंड भी नहीं दिया है।
1 साल में पैसा हुआ डबल
शुक्रवार को कंपनी के शेयरों का भाव बीएसई में बाजार के बंद होने पर 1.40 प्रतिशत के इजाफे के साथ 71.79 रुपये पर था। Trendlyne के डाटा के अनुसार पिछले एक साल के दौरान कंपनी के शेयरों की कीमतों में 165 प्रतिशत की तेजी देखने को मिली है।
वहीं, 6 महीने से स्टॉक को होल्ड करने वाले निवेशकों को अबतक 86 प्रतिशत का लाभ मिला है। निवेशकों के नजरिए से अच्ठी बात यह है कि कंपनी के शेयरों में पिछले एक महीने के दौरान 3.4 प्रतिशत की तेजी देखने को मिली है। बता दें, Alliance Integrated Metaliks Ltd का 52 वीक हाई 73.99 रुपये और 52 वीक लो लेवल 19.30 रुपये प्रति शेयर है।