Bonus Share: बोनस शेयर की आहट से अचानक होने लगी इस शेयर की खरीदारी, 8 बार डिविडेंड दे चुकी है कंपनी
- आनंद राठी वेल्थ लिमिटेड (Anand Rathi Wealth Ltd) पहली बार बोनस शेयर का ऐलान कर सकती है। इसके लिए कंपनी की बोर्ड मीटिंग 13 जनवरी को प्रस्तावित है। इसी दिन बोनस शेयर पर फैसला किया जाएगा। बता दें, कंपनी ने अबतक निवेशकों को 8 बार डिविडेंड दिया है।

Bonus Share: चर्चित कंपनी आनंद राठी वेल्थ लिमिटेड (Anand Rathi Wealth Ltd) पहली बार बोनस शेयर का ऐलान कर सकती है। कंपनी की तरफ से एक्सचेंज को दी जानकारी में कहा गया है कि 13 जनवरी को बोर्ड की मीटिंग है। इसी मीटिंग में कंपनी ने बोनस शेयर पर फैसला करेगी। अगर बोर्ड की मीटिंग में बोनस शेयर देने का फैसला होता है तो कंपनी पहली बार निवेशकों को बोनस शेयर देगी। बता दें, गुरुवार को कंपनी के शेयर 2.63 प्रतिशत की तेजी के साथ 3942.40 रुपये पर बंद हुआ था।
2024 में 2 बार डिविडेंड दे चुकी है कंपनी
चर्चित कंपनी ने 2024 में 2 बार निवेशकों को डिविडेंड दिया था। 2024 में कंपनी जून के महीने में एक्स-डिविडेंड ट्रेड की थी। तब कंपनी ने एक शेयर पर 9 रुपये का डिविडेंड दिया था। वहीं, दूसरी बार कंपनी के शेयर अक्टूबर के महीने में एक्स-डिविडेंड ट्रेड किए थे। तब कंपनी ने एक शेयर पर 7 रुपये का डिविडेंड दिया था। बता दें, इस कंपनी ने अबतक टोटल 8 बार निवेशकों को डिविडेंड दिया है। आनंद राठी वेल्थ लिमिटेड की तरफ से 2022 से निवेशकों को डिविडेंड दिया जा रहा है।
शेयर बाजार में कंपनी का प्रदर्शन कैसा है?
बीते एक महीने के दौरान आनंद राठी वेल्थ लिमिटेड के शेयर 12 प्रतिशत से अधिक टूट चुका है। वहीं, 6 महीने के दौरान कंपनी के शेयरों में करीब 5 प्रतिशत की गिरावट देखने को मिली है। वहीं, एक साल में कंपनी के शेयरों का भाव 41 प्रतिशत से अधिक बढ़ा है।
2 साल से कंपनी के शेयरों को होल्ड करने वाले निवेशकों को अबतक 422 प्रतिशत का लाभ मिला है। बीएसई के डाटा के अनुसार 3 साल में आनंद राठी के शेयरों में 500 प्रतिशत से अधिक की तेजी देखने को मिली है। कंपनी का 52 वीक हाई 4640.55 रुपये और 52 वीक लो लेवल 2575 रुपये है। कंपनी का मार्केट कैप 16,366.27 करोड़ रुपये का है।
(यह निवेश की सलाह नहीं है। शेयर बाजार जोखिमों के अधीन है। किसी भी निवेश से पहले एक्सपर्ट्स की सलाह जरूर लें।)